Jaunpur:बालि वध कर श्री राम ने सुग्रीव को बनाया राजा
Jaunpur:बालि वध कर श्री राम ने सुग्रीव को बनाया राजा
मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- क्षेत्र के प्रधानपुर गांव में शिवमंदिर परिसर में चल रहे रामलीला के मंचन में शनिवार को श्रीराम सीता जी की खोज करते हुए कृष्णकिन्धा पर्वत के पास पहुंच गए तो वहां हनुमानजी से मुलाकात हुई और हनुमान जी ने श्री राम और सुग्रीव से मित्रता करवाई । श्री राम ने सुग्रीव से पर्वत पर रहने का कारण पूछा तो सुग्रीव ने बताया कि कैसे और क्यों बालि ने सुग्रीव को राज्य से निष्कासित करके उनकी पत्नी भी उनसे छीन लिया।
तब श्री राम ने सभी प्रकार से मदद करने का आश्वासन दिया और सुग्रीव को बालि से लड़ने के लिए भेज दिया। सुग्रीव घायल हो कर आया तो श्री राम ने कहा कि मै देख रहा था खड़ा खड़ा दोनो का बैर निपटने दू ।
भाई भाई हैं भाई हैं यदि मिल जाए तो मिलने दू ।।
इतने पर भी मै बार बार धन्वा पर बाण चढ़ाता था । तुम दोनों एक रूप के थे इसलिए मैं धोखा खाता था।। अच्छा यह हार पहन जाओ जिससे मुझको पहचान रहे । ध्यान रहे इस हार का और यह गले में कवच के समान रहे ।।
इसके बाद सुग्रीव ने फिर बालि को युद्ध के लिए ललकारा। बालि सुग्रीव में भीषण युद्ध हुआ और श्री राम ने अपनी बाणों से बालि बध कर दिया ।और सुग्रीव को बालि के राज्य का राजा बना दिया।