Jaunpur:बीएसए ने स्कूल चलो अभियान की रैली को दिखाई हरी झंडी
बीएसए ने स्कूल चलो अभियान की रैली को दिखाई हरी झंडी
गाजे बाजे के साथ गांव में शतप्रतिशत नामांकन कराने की अपील
बृहद नामांकन एवं शिक्षक उन्नयन संगोष्ठी का हुआ आयोजन
विक्की कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
मुंगरा बादशाहपुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर से स्कूल चलो अभियान के तहत 6 से 14 वर्ष के बच्चों की ब्लॉक स्तरीय रैली मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना।
इस दौरान ब्लॉक संसाधन केंद्र के परिसर में स्थित कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय सटवां में खंड शिक्षा अधिकारी आरपी राम के संयोजकत्व में बृहत नामांकन एवं शिक्षक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने एबीएसए आरपी राम को संगोष्ठी माध्यम से ग्राम व मोहल्ले क्षेत्र में भ्रमण कर शत प्रतिशत बच्चों का परिषदीय विद्यालयों में नामांकन करने का निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि 6 से 14 आयु वर्ग के समस्त बच्चों का प्रति विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित कराने की शिक्षकों से अपील की।संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख जितेंद्र बहादुर सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा को वंचित समाज के अंतिम बच्चे तक पहुंचाएं जाने की जरूरत है। जिससे कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह सके।
कार्यक्रम के पूर्व में गाजे बाजे के साथ स्कूल चलो अभियान रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्र बहादुर सिंह ने अपने संबोधन में शिक्षकों को समाज का शिल्पकार बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजीव रत्नम तिवारी तथा संचालन संजय मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर एआरपी मनोज कुमार, गोरखनाथ मौर्या, जयप्रकाश मौर्या, राहुल सिंह ,जयप्रकाश मौर्या ,उपेंद्र सिंह, जीत लाल बिंद, अजीत प्रताप सिंह, संजय सिंह, अनुज सिंह, हंसराज सिंह ,मधुरानी मिश्रा, विजय प्रताप ,पृथ्वी पाल, राजेश प्रचेता, धर्मराज तिवारी, सीमा मौर्या ,विभा सिंह, सरिता ,सुमन, नेहा, स्वाति, नीलम, ज्योति ,अंकिता, मधुरानी, रामचंद्र सरोज ,ज्योति ,प्रकाश, फूल चंद व संतोष सिंह आदि लोग मौजूद रहे।