Jaunpur:रसोईयां चयन हेतु किया जाएगा आज बैठक

Jaunpur:रसोईयां चयन हेतु किया जाएगा आज बैठक
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय पुरेंव विकास खंड जलालपुर में 14 /5/2024 दिन मंगलवार को विद्यालय में बच्चों को खाना बनाने के लिए रसोईयां के चयन हेतु एक बैठक आयोजित की गई है।इस बैठक की जानकारी अभिभावकों व ग्राम प्रधान को पहले से ही दे दिया गया है ।