Jaunpur:रामपुर एमएलसी के चुनाव में 175 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग
एमएलसी के चुनाव में 175 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग
जौनपुर के रामपुर में विधान परिषद के चुनाव में शनिवार को रामपुर ब्लाक मुख्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र में कुल 181 के सापेक्ष 175 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।
ब्लाक मुख्यालय परिसर में बनाए गए मतदान केंद्र पर सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक मतदान चला । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं अर्चना ओझा व CO यस पी उपाध्याय एवं थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह पुलिस बल के साथ चक्रमण करते रहे ।
मछलीशहर भाजपा जिलाध्यक्ष राम विलास पाल ने भारी मतों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी के जीत का दावा किया।
मुख्य रूप से उपस्थित शरद उपाध्याय, श्यामधर मिश्रा, रमेश दुबे, शिव शंकर गुप्ता, नाजा दुबे, राहुल सिंह बच्चेलाल सिंह, प्रभात तिवारी, निरंजन उपाध्याय, धीरज दुबे सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।