Jaunpur:लेखपाल संघ ने उपजिलाधिकारी को 18 सूत्री मांगों को ले कर सौपा ज्ञापन
लेखपाल संघ ने उपजिलाधिकारी को 18 सूत्री मांगों को ले कर सौपा ज्ञापन
मड़ियाहूँ।उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ इकाई मडियाहूँ के अध्यक्ष रमेश चंद त्रिपाठी व मंत्री अनिल कुमार के नेतृत्व में मड़ियाहूँ लेखपाल संघ ने 18 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी मडियाहूँ अर्चना ओझा को देते हुए तहसीलदार के खिलाफ तानाशाही का आरोप लगाया है
लेखपालों का कहना है कि तहसीलदार अपने पदों का दुरुपयोग करते हुए लेखपालों के साथ सदैव दुर्व्यवहार, अभद्रता व अनर्गल कार्य कराने का दबाव बनाते रहते हैं लेखपालों के मान सम्मान को ध्यान न देकर हर समय अभद्रता के साथ पेश आते हैं इस आशय से तंग आकर लेखपाल संघ मडियाहूँ इकाई ने आज एसडीएम मड़ियाहूँ अर्चना ओझा को तहसीलदार के खिलाफ आरोप लगाते हुए 18 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा है
और एसडीएम से आग्रह किया है कि तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुई उनकी मागो को शीघ्र पूरा किया जाय। जब तक तहसीलदार मडियाहू में कार्यरत रहेंगे उनके आदेशों, दिशा निर्देशों पर लेखपाल संघ कोई कार्य नहीं करेगा।
एसडीएम के आदेशों का अनुपालन लेखपाल संघ सदैव करेगा और उनके दिशा-निर्देशों पर ही कार्य करेगा।