Jaunpur:विवेक हत्याकांड बना जिले में चर्चा का विषय भारी आक्रोश:स्वजन शव को निगोह तिराहा पर रख किए जाम,आक्रोशित भीड़ ने किया पथराव, पुलिस और पत्रकार घायल

विवेक हत्याकांड बना जिले में चर्चा का विषय भारी आक्रोश

स्वजन शव को निगोह तिराहा सड़क पर रख किए जाम

पुलिस ने किया था चक्का जाम करने वालो पर लाठी चार्ज

आक्रोशित भिड़ ने पुलिस और पत्रकार पर किया पत्थराव

ग्रामीण एसपी एवं कई थाना की गाड़ी क्षतिग्रसत

रिपोर्ट–निशांत सिंह

बरसठी : मंगरमु गांव में विवेक यादव की हत्या के बाद स्वजन बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव घर मंगरमु ले आए और गुरुवार सुबह छः बजे शव निगोह बाजार के तिराहे पर रख कर सैकड़ो की संख्या में पहुंचकर सड़क बाधित कर दिए। पुलिस के खिलाफ जम कर नारे बाजी भी किया। विवेक के पिता श्री शंकर यादव और उसकी माता निर्मला देवी का कहना था की जल्द से जल्द पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करे पिछले चार दिनों से पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को पकड़ नही पाई जब की एक आरोपी राजू यादव खुद जाकर आत्मसमर्पण किया था। परिजनों और साथ में जुटी भीड़ की मांग थी की पुलिस अधिक्षक मौके पर आए और हमे बताए आरोपी कितने देर में गिरफ्तार होंगे और उसमे से इनकाउंटर की भी मांग कर रहे थे उसके बाद आत्मसुरक्षा के लिए भी पुलिस से उनकी मांग थी साथ में मुआवजा भी दिया जाय। सीओ मडियाहु विवेक सिंह एसडीएम कुणाल गौरव सड़क खुलवाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। ग्रामीण एसपी शैलेंद्र सिंह पहुंचे लेकिन सड़क बाधित रहा। पुलिस और ग्रामीणों में गुरिल्ला युद्ध होता रहा ग्रामीण दूर जाकर पत्थर मारने लगे यह काफी समय तक चलता रहा। बाद में पुलिस जबरन शव को स्वजनों के साथ थाना लाई तो ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव करने लगे। सैकड़ो लोग पुलिस पर पत्थर मारने लगे उससे बचने के लिए पुलिस पैदल गाड़ी से किसी तरह दौड़ते हुए भागे। लेखपाल प्रमोद श्रीवास्तव को सिर में चोट लगी। पुलिस की कई गाड़ी क्षतिग्रस्त हुआ है बाजार में दुकानों में भी तोड़ फोड़ किया गया है। जब आक्रोशित भिड़ पत्थर बाजी करने लगी तो पुलिस कर्मी किसी के घर में तो किसी के छत पर भाग कर खुद को सुक्षित रखने के लिए जान बचाई। एसपी डॉक्टर अजय पाल शर्मा मौके पर पहुंचकर भारी पुलिस बल के साथ घर घर जाकर उपद्रियो को खोजबीन किया। लोगो पर कारवाई की बात कही। जिलाधिकारी दिनेश कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे एक दर्जन से अधिक लोग गिरफ्तार हो चुके है। इस दौरान थाना रामपुर, नेवढ़िया,सुरेरी, मडियाहू,मीरगंज,सिकरारा,मुंगरा बादशाहपुर,सुजानगंज, पंवारा आदि थाना की फोर्स मौजूद रही निगोह में कर्फ्यू घोषित किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update