Jaunpur:सरौना गांव के लेखपाल को पांच हजार रूपये रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार
जौनपुर। मडियाहू तहसील के सरौना गांव के लेखपाल को शनिवार की दोपहर में पांच हजार रूपये रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार कर कानूनी लिखा पड़ी करने के बाद देर शाम अपने साथ न्यायालय में पेश करने के लिए वाराणसी ले गई। रिश्वत लेते लेखपाल के गिरफ्तार होने से बाकी लेखपालों में हड़कम्प मचा हुआ है।
प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट लगाने के लिए लेखपाल रूपए की कर रहा था मांग
सरौना गांव निवासी प्रभुनाथ सरोज के छोटे भाई की पत्नी ने उप जिलाधिकारी मड़ियाहू को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अपनी जमीन पर विपक्षियों से कब्जा दिलाने की मांग किया था। इसके बाद उप जिलाधिकारी ने लेखपाल को जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही। लेखपाल सत्येंद्र दत्त द्विवेदी रिपोर्ट लगाने के लिए शिकायतकर्ता महिला से पांच हजार रूपये की रिश्वत मांगने लगा। लेखपाल ने यह भी कहा कि अगर पैसे नहीं दोगे तो इसी तरह दौड़ती रहोगी। तीन दिन तक लगातार तहसील दौड़ने के बाद महिला ने एंटी करप्शन वाराणसी से संपर्क किया। जिसकी शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो वाराणसी की टीम के प्रभारी नीरज सिंह ने शुक्रवार की दोपहर मछलीशहर रोड स्थित ईदगाह रोड त्रिमुहानी के पास हनुमान बिल्डिंग के बगल एक दुकान पर लेखपाल सत्येंद्र द्विवेदी महिला के जेठ प्रभु नाथ सरोज से घूस लेने के लिए ले गया, जहां टीम ने गिरफ्तार कर लिया। टीम ने लेखपाल को कोतवाली ले जाकर केमिकल लगे नोट को जब लेखपाल का हाथ धुलवाया तो उनका हाथ गुलाबी हो गया। टीम की तहरीर पर पुलिस ने लेखपाल के विरुद्ध सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के लिए वाराणसी ले गई।
लेखपाल संघ की धरना प्रदर्शन को छोड़कर गया था लेखपाल
शनिवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन मड़ियाहू तहसील में किया गया था। जिसमें तहसील के समस्त लेखपाल बदलापुर तहसील के एक लेखपाल के पक्ष में गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। संघ को धोखा देते हुए सत्येंद्र दत्त द्विवेदी रुपए की लालच में काश्तकार के साथ चला गया और एंटी करप्शन के हाथों चढ़ गया।
एंटी करप्शन ब्यूरो टीम में शामिल रहे यह अधिकारी
एंटी करप्शन टीम में निरीक्षक सहबीर सिंह, निरीक्षक प्रमोद कुमार, मुख्य आरक्षी शैलेंद्र राय, विशाल उपाध्याय, सुमित कुमार भारती, आरक्षी विनोद कुमार, सूरज गुप्ता शामिल रहे।