Jaunpur:सर सैय्यद अहमद खान के बदौलत आधुनिक शिक्षा को गति मिली-शाहिद नईम
Jaunpur:सर सैय्यद अहमद खान के बदौलत आधुनिक शिक्षा को गति मिली-शाहिद नईम
सर सैय्यद अहमद खान की 206 वीं जयंती का धूमधाम से हुआ आयोजन
मोहम्मद अरसद
शाहगंज(जौनपुर)सर सय्यद अहमद खान एक महान समाज सुधाकर, शिक्षाविद,और चिंतक थे।उनके द्वारा चलाये गए शिक्षा आंदोलन के बदौलत ही आधुनिक शिक्षा को गति मिली।
उक्त बातें मंगलवार को क्षेत्र के तालीमाबाद सबरहद स्थित सर सैय्यद अहमद इंटर कालेज में सर सैय्यद अहमद खान की 206वीं जयंती के अवसर पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य शाहिद नईम ने कही।
श्री शाहिद नईम ने कहा की सर सैय्यद द्वारा कौम एवं समाज में किये गए कार्यों को बुलाया नही नही जा सकता।उनका हर एक कार्य अतुलनीय है।वे एक महापुरुष थे ।प्रधानाचार्य ने छात्रों से सर सैय्यद अहमद खान के पद चिन्हों पर चलने की अपील करते उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।
वहीं विद्यालय के शिक्षक असद खान ,मोहम्मद सीराज़,आनंद सिंह,मोहम्मद रज़ा ने भी सर सैय्यद के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उक्त अवसर पर खुर्शीद अहमद, शिशिर कुमार यादव,अहसन अंसारी, हसनैन नियाज़ी,शाहिद सिद्दीकी, दिलीप कुमार,मिर्ज़ा शमीम बेग, अजय पांडेय,उदय राज यादव,इफ्तेखार अहमद, राममिलन यादव,लालमन राजभर,अफलाक, फहीम शेख,अरविंद प्रजापति,नवनीत कुमार, मो.अरहम सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे।