Jaunpur:साबरमती एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

Jaunpur:साबरमती एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
रिपोर्ट-मोहम्मद अरसद
खेतासराय(जौनपुर) । क्षेत्र के कासिमपुर समीप रेलवे पटरी को पार करते समय साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल में जुटी। जानकारी के अनुसार कासिमपुर वार्ड नंबर 7 निवासी एजाज 32 वर्ष सुबह 10 बजे किसी काम के लिए घर से निकला था। उसी दौरान रेलवे पटरी पार करने लगा जैसे आउटर के पास पहुंच अचानक गिर पड़ा वही शाहगंज से जौनपुर जा रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि एजाज मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था।