Jaunpur:सिपाहियों के बीच आपसी भिडंत, पिस्टल तानने तक पहुंचा विवाद
सिपाहियों के बीच आपसी भिडंत, पिस्टल तानने तक पहुंचा विवाद
जौनपुर। जलालपुर के पुलिस विभाग में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो सिपाहियों के बीच मामूली बहस ने गंभीर रूप ले लिया। शनिवार रात रेहटी गांव के पास एक होटल पर खाना खाने के दौरान सिपाही विष्णु तिवारी और उनके सहयोगी सिपाही के बीच पैसों के बंटवारे को लेकर विवाद शुरू हुआ। पहले हल्की-फुल्की बहस हुई, लेकिन होटल से बाहर निकलते ही मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
स्थिति तब और बिगड़ गई जब गुस्साए सिपाही विष्णु तिवारी ने अपनी पिस्टल निकालकर सहयोगी सिपाही पर तान दी। इस अप्रत्याशित घटना से होटल पर मौजूद लोग घबरा गए और देखते ही देखते बड़ी भीड़ जमा हो गई। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों सिपाहियों को समझाकर स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की जिसके बाद वह लोग वहां से चले गयें।
घटना की सूचना मिलते ही थाने के इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और मौजूद लोगों से पूरी जानकारी ली। उनके हस्तक्षेप के बाद मामला पूरी तरह से शांत हुआ। । हालांकि, सार्वजनिक स्थल पर हुई इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है और लोग पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
। इस घटना ने पुलिस विभाग में अनुशासन और आपसी सामंजस्य की पोल खोल दी है।
थाने पर तैनात सिपाही विष्णु तिवारी का मारपीट की यह दुसरी घटना सामने आई है। एक हफ्ते पहले सिपाही बिष्णु तिवारी व संदीप तिवारी ने शराब पीकर क्षेत्र के लोहगाजर गांव निवसी आलोक सिंह उर्फ पिंटू तथा पवन दूबे के साथ मारपीट की थी । घटना के बाद पिंटू सिंह व पवन दूबे ने भी एसपी जौनपुर और आई जी सहित मुख्य मंत्री पोर्टल पर शिकायत पत्र देकर दोनों सिपाहियों विष्णु तिवारी व संदीप तिवारी के विरुद्ध कार्वाही की मांग की है। इन दोनों सिपाहियों के शराब पीकर तांडव करने से जनता में पुलिस की क्षबि खराब हो रही है ।
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह