Jaunpur:सुरेरी में राहगीरों से अभद्रता की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग व पत्थरबाजी

Jaunpur:सुरेरी में राहगीरों से अभद्रता की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग व पत्थरबाजी
पुलिस ने फायर करने वाले युवक समेत उसके तीन अन्य साथियों को मौके से तमंचे संग किया गिरफ्तार |
सुरेरी- क्षेत्र के जगदीशपुर सरकारी विद्यालय के समीप राहगीरों व बारातियों से अभद्रता करने वालो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर मनबढ़ो ने पत्थरबाजी करते हुए तमंचे से किया फायर खुद को बचाते हुए पुलिसकर्मी फायर करने वाले युवक व उसके तीन साथियों को किया गिरफ्तार | गिरफ्तारी के दौरान एक कांस्टेबल और चौकी इंचार्ज हुए चोटिल पुलिस का सरकारी वाहन भी हुआ क्षतिग्रस्त |
जानकारी के अनुसार सुरेरी पुलिस टीम बृहस्पतिवार की रात सुरेरी चौकी इंचार्ज जयप्रकाश दुबे, उपनिरीक्षक रामशीष, हेड कांस्टेबल हसमत अली, रमेश सिंह, ड्राइवर अनिल सिंह, व कां विकास सिंह,धर्मेंद्र सिंह के साथ गस्त पर निकले हुये थे | इसी दौरान रात्री समय लगभग 12:45 पर पुलिस को सूचना मिली थी की क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में स्थित सरकारी विद्यालय के समीप कुछ मनबढ़ कृष्म के लोग आने जाने वाले राहगीर एवं रास्ते से गुजरने वाले बारातियों से अभद्रता कर रहे हैं | जिससे अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है | सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देख भीड़ से पुलिस की गाड़ी पर पत्थर बाजी होने लगी | इसी दौरान पुलिस की माने तो भीड़ से कुछ लोग यह चिल्लाते हुए की सजिदा पुलिस वाले हैं गोली चलाओ नहीं हम लोग पकड़ लिए जाएंगे इसके बाद ही पुलिस टीम पर फायर हो गया | जिसमें पुलिस कर्मी बाल- बाल बच गए वही अन्य युवक पुलिस पर पत्थर बाजी करते रहे |फिर भी पुलिस किसी तरीके से बचते बचाते हुए मौके से चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया | गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को युवको का जमकर विरोध भी झेलना पड़ा वहीं युवकों के पत्थर बाजी से चौकी इंचार्ज सुरेरी जय प्रकाश दुबे व कांस्टेबल विकास सिंह को चोटे आई व पुलिस की सरकारी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई | वहीं गिरफ्तार हुए आरोपियों की जामा तलाशी के दौरान पुलिस को एक 315 बोर का तमंचा एक जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपनी पहचान शाहिद हाशमी पुत्र नूर आलम निवासी सुरेरी, वाहिद हाशमी पुत्र नूर आलम निवासी सरेरी, आरिफ हासमी पुत्र इश्तियाक हाशमी उर्फ आलगू निवासी सुरेरी, व मेराज आलम हाशमी पुत्र मैनुद्दीन हाशमी निवासी सुरेरी बताया | पुलिस उक्त मन बढ़ युवकों पर आईपीसी की धारा 307, 332, 3/25 आर्म एक्ट व आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 की धारा 7 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर हिरासत में ले लिया वहीं घायल पुलिस कर्मियों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भेज दिया गया | इस संबंध में क्षेत्राधिकार मड़ियाहूँ उमाशंकर सिंह ने बताया पुलिस टीम पर फायर करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई है व दो घायल पुलिस कर्मियों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भेजा गया |