Jaunpur।कुटीर पीजी कालेज चक्के में स्मार्ट फोन का हुआ वितरण
कुटीर पीजी कालेज चक्के में स्मार्ट फोन का हुआ वितरण
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर — उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजनांतर्गत कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में 78 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण का कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन एवं पठन-पाठन कार्यों में अग्रेतर भूमिका निभाने वाले पूर्वांचल का यह महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के लिए ज्ञान का केंद्र बिंदु स्थापित है।
पुस्तक ज्ञान के साथ डिजिटल ज्ञान होना छात्रों के लिए परम आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि एसडीएम केराकत राजेश चौरसिया ने कहा कि भौतिकता वादी युग में डिजिटल प्लेटफार्म पर नकारात्मक ज्ञान बहुत है लेकिन इसका सकारात्मक उपयोग कर प्रत्येक छात्र अपने देश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रबंधक ने विद्यार्थियों के लिए विनम्रता पहली संपदा है
अंतिम संपदा अहंकार जिसका त्याग कर कर राष्ट्र निर्माण में विषमताओं को झेल कर छात्र अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह व रुद्राक्ष माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए अभिनंदन उद्बोधन में प्राचार्य मेजर डॉ रमेश मणि त्रिपाठी ने डिजिटल शब्द को रेखांकित करते हुए बताया कि छात्र टेबलेट के माध्यम से महाविद्यालय में स्थित अभिनव ई-पाठशाला एवं ई- लाइब्रेरी से जुड़कर अपने विषयों एवं शोध का ज्ञानार्जन कर छात्र अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। उक्त अवसर पर डॉ विनय कुमार पाठक, नोडल अधिकारी डॉ राजेश खैरवार, डॉ राघवेंद्र कुमार पाण्डेय, श्रीमती पूनम सिंह, कृष्ण प्रताप दुबे ,आशुतोष चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार मिश्र, उदय राज यादव ,कुंवर भारत सिंह , अभिषेक दुबे आदि लोग मौजूद रहे। संचालन डॉ अनुज कुमार शुक्ला ने किया।