Jaunpur : क्षेत्र की समस्या को लेकर भाजपा नेताओं ने सांसद से किया मुलाकात

Jaunpur : क्षेत्र की समस्या को लेकर भाजपा नेताओं ने सांसद से किया मुलाकात
रिपोर्ट–निशांत सिंह
बरसठी : मछली शहर लोकसभा सांसद बी पी सरोज के आवास पर आज बरसठी क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने सांसद से मिलकर क्षेत्र के समस्याओ पर बात किया जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष के पी मिश्रा, ने अपने सहयोगियों संग सांसद बी पी सरोज से समस्याओ को बताया कि हमारे क्षेत्र में इस समय सबसे बड़ी समस्या गरीबो में सीत कालीन को लेकर है इस लिए उनको कम्बल वितरण करना बहुत ही आवश्यक है। साथ मे ऐसे जगहों पर लाइट की शक्त आवश्यकता है जहाँ पर अत्यधिक संख्या में लोग रहते है। ग्रामीण सड़को को लेकर भी भाजपा नेताओं ने सांसद बी पी सरोज को अवगत कराया इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता ब्रम्हदेव तिवारी,मंडल अध्यक्ष अवधेश मौर्या, मंडल महामंत्री चंद्रशेखर सिंह,मुकेश सिंह विशेन,पिंकू सिंह वाजिदपुर,भी मौजूद हुए वही पानी के सुविधा के लिए इंडिया मार्का नल लगवाने को भी कहा है सांसद ने इन सभी बातों को सुनकर जल्द इस कार्य को कराने का आश्वासन दिया है।