Jaunpur तेजी बाजार पुलिस ने हत्या का किया सफल अनावरण:भतीजे एवं भतीजी ने की थी चाची की हत्या, गिरफ्तार
तेजी बाजार पुलिस ने हत्या का किया सफल अनावरण:भतीजे एवं भतीजी ने की थी चाची की हत्या, गिरफ्तार
मृतिका के पुत्र से शादी ना होने से झुब्ध भतीजी ने रचा हत्या की साजिश
घटना के बाद पुलिस की सक्रियता से भागने में विफल रहे आरोपित पुलिस ने घटना का किया सफल अनावरण
जौनपुर : तेजी बाज़ार थाना क्षेत्र के चोरहा गांव में हुई हत्या का पुलिस ने चौबीस घंटे के अन्दर हत्या के आरोपितों को जेल के सलाखों के पीछे ढकेल दिया।
गांव निवासी सुभद्रा पत्नी इंद्रेश की शुक्रवार शव क्षत विक्षत हालत में सई नदी के तट पर जंगल में मिला था, घटना के बाद पुलिस ने गांव के ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्राधिकारी सदर परमानंद कुशवाहा द्वारा घटना की बारीकियों से जांच करते हुए,गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ किया।
थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि घटना में पकड़े गए आरोपितों ने घटना की सारी राज से पर्दा उठाया और पूरी कहानी को बाया किया, मृतिका की भतीजी सरिता ने बताया कि मृतिका के बेटे से शादी करने के लिए परेशान थी, चाची सुभद्रा इस बात से राजी नहीं हो रही थी, इसलिए वह चाची की हत्या की और शव को पिता एवं भाई के साथ मिलकर सरपत में छुपा दिया। घटना का अनावरण करते हुए पुलिस ने सरिता पुत्री बृजभान, शैलेश, अखिलेश पुत्रगण बृजभान एवं बृजभान पुत्र मुखई को जेल भेज दिया।