Jaunpur : दोहरे हत्याकांड में पीड़ित परिवार को मिले सरकारी नौकरी–कांग्रेस

दोहरे हत्याकांड में पीड़ित परिवार को मिले सरकारी नौकरी: कांग्रेस
न्याय में तेज़ी के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाया जाए
प्रतिनिधिमंडल ने घटना स्थल का दौरा कर पीड़ित परिजनों से मिला
रिपोर्ट-मोहम्मद अरसद
खेतासराय(जौनपुर) । नगर में दुस्साहस तरीक़े से दो भाइयों की हत्या किए जाने पर राजनीतिक पार्टियों का आने का क्रम जारी है । शनिवार को कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में शामिल वरिष्ठ नेता विकेश उपाध्याय, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सन्दीप सोनकर, गौरव सिंह, जिला उपाध्यक्ष आदिल व अबसार कुरैशी ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर ढाढस बंधाते हुए आर्थिक सहायता दी । घटना स्थल का भी दौरा कर प्रदेश सरकार पर भी सवाल उठाए ।
यहां पहुँचा प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित के पिता फूलचंद्र और माँ मनभावती से मिलकर उनके आँसू पोछे । क़रीब आधे घण्टे रुकने के बाद मीडिया से खुलकर सरकार पर निशाना साधा ।
नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता विकेश उपाध्याय ने कहा कि योगी सरकार सिर्फ़ अपराध पर ज़ीरो टारलेंस की बात कहकर जनता को गुमराह कर रही है । अपराधी सरेआम सड़क पर हत्या कर दे रहे है । पुलिस भी मुठभेड़ में गिरफ्तारी दिखाकर झूठी वाहवाही लेने में व्यस्त है । बेगुनाहों का खून का कोई मतलब नही रह गया ।
श्री उपाध्याय ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि पुलिस पहले दिन सक्रियता दिखाती तो दोनों बच्चें की जान बच जाती । घटना स्थल से पुलिस बूथ की दूरी चंद कदम पर है । उन्होंने कहा कि पाँच दिन बाद भी सरकार कोई ठोस राहत नही पहुँचा सकी । यदि सरकार चाहे तो पीड़ित परिवार को नौकरी मिल सकती है । लेकिन बीजेपी सरकार मामले में चुप्पी साधे हुए है ।
कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि न्याय में तेज़ी लाने के लिए मामले की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में होनी चाहिए । स्वजनों को पचास लाख रुपये की मदद सरकार अविलंब मुहैया कराए ।