Jaunpur : रामपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
रामपुर पुलिस का सराहनीय कार्य: आधे दर्जन में वांछित शातिर एक अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
रामपुर/जौनपुर । डॉ. अजयपाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रामपुर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजय कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल त्रिलोकी नाथ सिंह, हेड कांस्टेबल अनिरुद्ध कुमार सिंह,कांस्टेबल सुरेश यादव द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर 01 शातिर अभियुक्त- झिलांगी उर्फ बाबा उर्फ जिलानी बनवासी पुत्र स्व0 राम मिलन उर्फ मिलन बनवासी ग्राम चतुर्भूजपुर बनपुरवा थाना बरसठी जौनपुर को वाल्थर स्कूल के पास 01 तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त के संबंध में सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए संबंधित न्यायालय में भेज दिया गया।