Jaunpur : उच्चाधिकारियों के आदेश पर कब्र से निकाला जाएगा शव, घटना के छः दिन बाद पुलिस आई हरकत में, संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई थी मौत

Jaunpur : उच्चाधिकारियों के आदेश पर कब्र से निकाला जाएगा शव,
घटना के छः दिन बाद पुलिस आई हरकत में,
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई थी मौत
भाई की तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
सुरेरी(जौनपुर) थाना क्षेत्र के सुरेरी गांव निवासी विवाहिता परवीन बानो पत्नी वसीम की बीते 19 मार्च की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वहीं परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव को कब्र में दफन कर दिया था। जब इसकी सूचना मायके पक्ष के लोगो को लगी तो वे लोग भी घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की शिकायत पुलिस से की। वहीं सुरेरी पुलिस घटना के संदर्भ में तहरीर का इंतजार करती रही लेकिन तहरीर ना मिलने पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी। वहीं घटना के पश्चात मृतका के भाई तौहीर अहमद ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं उच्चाधिकारियों की हस्तक्षेप के बाद मंगलवार की दोपहर क्षेत्राधिकार मडियाहू व थानाध्यक्ष सुरेरी कब्र के पास पहुंच कर जांच पड़ताल की और घटना के बारे में जानकारी लीए वही मृतका के भाई के तहरीर पर पुलिस पति वसीम अली, ससुर हासिम, सास रुकसाना व चचिया ससुर शौकत व चचिया सास फातिमा पर आई पीसी की धारा 498 A,304B,201,3/4 DP एक्ट तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी प्रियंका सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है वहीं उच्च अधिकारियों के आदेश पर कब्र खोदवा कर शव को निकाल कर उसका पोस्टमार्टम करा कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।