एक दिन की थानाध्यक्ष बनीं छात्रा किरण प्रजापति
नेतृत्व व आत्मविश्वास की मिसाल बनीं निगोह की छात्रा
रिपोर्टर: दीपक शुक्ला | स्थान: बरसठी (जौनपुर)
प्रधानमंत्री श्री विद्यालय, निगोह की कक्षा 8 की छात्रा किरण प्रजापति ने सोमवार को बरसठी थाना पहुंचकर एक दिन की प्रभारी निरीक्षक (थानाध्यक्ष) का कार्यभार संभाला। यह अवसर छात्रा को महिला शक्ति मिशन 5.0 के अंतर्गत मिला, जिसका उद्देश्य बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मनिर्भरता और कानूनी जागरूकता को बढ़ावा देना है।
थाने पहुंचते ही पुलिसकर्मियों ने किरण को थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया। इसके बाद जब फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, तो किरण ने उन्हें पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुना। कई मामलों में उन्होंने स्वयं सुझाव देकर समाधान के रास्ते भी बताए। इस दौरान उनका आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल देखने योग्य था।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस पहल के माध्यम से बच्चों को पुलिसिंग की कार्यप्रणाली, कानून व्यवस्था की बारीकियाँ और समाज में न्याय व्यवस्था की भूमिका को समझने का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम के समापन पर किरण प्रजापति को थाना परिसर में सम्मानित किया गया। स्थानीय ग्रामीणों, विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों ने किरण को ढेरों शुभकामनाएं दीं और इस तरह की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि,
“बेटियाँ आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। ऐसे प्रेरणादायक प्रयोग उन्हें और अधिक सशक्त बनाते हैं।“
यह पहल न केवल बालिकाओं को समाज में नेतृत्व के अवसर प्रदान करती है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास से भरे भविष्य की दिशा में अग्रसर भी करती है।
