एतमादपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव कुएँ में मिला, प्रेम-प्रपंच में हत्या की आशंका से मचा हड़कंप
— फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जुटाए नमूने, पुलिस ने एक महिला को लिया हिरासत में
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के एतमादपुर गांव में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक विवाहिता का शव उसके घर के पास स्थित कुएँ में संदिग्ध स्थिति में तैरता मिला। सुबह बच्चों के शोर-गुल पर गांव के लोग दौड़े और मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला।

मृतका की पहचान गांव निवासी गीता यादव (36) पत्नी सतीश यादव के रूप में हुई है। परिवार के छोटे बेटे ने सुबह मां को खोजते हुए कुएँ में शव देखा, जो औंधे मुंह तैरता मिला। विवाहिता उस समय साड़ी में थी और उसका चप्पल कुएँ के बाहर रखा मिला, जिससे लोगों के बीच शक और गहरा गया।
परिवार ने लगाया प्रेम-प्रपंच में हत्या का आरोप
मृतका के दो बेटों—प्रांजल और श्रेयांश—ने मीडिया के सामने आरोप लगाया कि उनके पिता का गांव की ही एक महिला से अवैध संबंध चल रहा था, जिसे लेकर घर में अक्सर विवाद होता था। बेटों का कहना है कि सोमवार रात मां-पिता के बीच कहासुनी हुई और मां ने गुस्से में कमरा बंद कर लिया था। इसके बाद से ही पिता घर से गायब हैं।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बनारस में पढ़ाई कर रहा बड़ा बेटा अंशु भी घर पहुंच गया। गांव में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए नमूने, एक महिला हिरासत में
जिला मुख्यालय से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने कुएँ व घर के आसपास से नमूने एकत्र किए। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर गांव की एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर स्पष्टता हो सकेगी।
ग्रामीणों में दहशत, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। बड़ी संख्या में ग्रामीण सुबह से ही घटनास्थल के पास जुटे रहे। पुलिस लगातार परिजनों और ग्रामीणों से बयान लेकर मामले की कड़ियां जोड़ने में जुटी है।
थानाध्यक्ष का बयान
थानाध्यक्ष खेतासराय प्रदीप सिंह ने बताया—
“एतमादपुर गांव में विवाहिता का शव कुएँ से बरामद हुआ है। परिजन प्रेम-प्रपंच को लेकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी। तफ्तीश जारी है।”


