कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने मड़ियाहूं में दी श्रद्धांजलि, कई वरिष्ठ कांग्रेसजन रहे मौजूद
मड़ियाहूं (जौनपुर), – कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष श्री ओमकार यादव जी की दादी जी के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में आज जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
इस अवसर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला उपाध्यक्ष एवं मड़ियाहूं विधानसभा प्रभारी विनय कुमार तिवारी, ओवरसीज़ कांग्रेस के जिला चेयरमैन अनिल कुमार सिंह, जिला महासचिव अरुण कुमार शुक्ला, वरिष्ठ नेता शिव मिश्रा, जिला सचिव इरशाद खान, ललित चौरसिया, रामपुर ब्लॉक अध्यक्ष राज कपूर पटेल, जिला सचिव विजय प्रजापति, कांग्रेसी नेता विजय यादव, तथा ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष संजय माली सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि सभा में मौजूद सभी नेताओं ने स्व. दादी जी के सामाजिक मूल्यों, उनके सादगीपूर्ण जीवन और परिवार के प्रति समर्पण को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने एक स्वर में कहा कि ओमकार यादव जी का परिवार हमेशा से संगठन के प्रति समर्पित रहा है, और इस दुख की घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार उनके साथ खड़ा है।
🙏 ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
