कात्यायनी सौर ऊर्जा दुकान का हुआ उद्घाटन
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- क्षेत्र के थाना गद्दी रोड पर जेएस मार्ट के सामने गुरुवार के दिन कात्यायनी सोलर की दुकान का उद्घाटन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद सिंह ने फीता काटकर दुकान का उद्घाटन किया ।

कात्यायनी सोलर के मालिक दुर्गेश दुबे ने सोलर के विषय में पूर्ण जानकारी देते हुए बताया की सोलर पैनल लगवाने पर पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 70% तक सब्सिडी सरकार की तरफ से मिलेगा । उन्होंने बताया की सोलर पैनल की 25 से 30 वर्ष तक की वारंटी रहेगी । सभी राष्ट्रीयकृत बैंक से 6% वार्षिक ब्याज दर पर लगभग 2 लाख तक की लोन उपलब्ध रहेगी । यह व्यवस्था कात्यायनी सोलर दुकान की तरफ से ग्राहकों को पूरा सहयोग दिया जाएगा । जिससे सोलर पैनल लगवाने के लिए किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े ।इस अवसर पर आमोद सिंह रिन्कू ,त्रिभुवन दुबे ,इंद्रजीत दुबे ,मंगला प्रसाद दुबे ,देवेंद्र कुमार दुबे, रितेश दुबे, दुर्गेश दुबे ,शशांक दुबे ,पद्मिनी, अर्चना, श्वेता ,आस्था, वैष्णवी, रिंकू ,राना सिंह, आलोक श्रीवास्तव, एकदंत मिश्रा ,पवन सिंह, कमलेश सिंह, मोहम्मद इमरान आदि लोग उपस्थित रहे ।
