Jaunpur : कानपुर में जाकर जलालपुर के बच्चों ने लहराया परचम

Oplus_131072
कानपुर में जाकर जलालपुर के बच्चों ने लहराया परचम
जलालपुर —– गायत्री जौहरी एवं सत्य मेनू जौहरी जी की स्मृति कानपुर मण्डल चैंपियनशिप
का आयोजन आरमरीना स्टेडियम अर्मापुर कानपुर में हुआ । कानपुर मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन
द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।जिसमें 1500 मीटर रेस बालक वर्ग में जलालपुर के बयालसी कालेज के ग्राउंड में प्रतिदिन अभ्यास करने वाले बालकों ने अपना दम दिखाया और 1500 मीटर रेस मैं प्रथम स्थान आदित्य जलालपुर ने और वहीं
द्वितीय स्थान मोहित दुबे जलालपुर ने और तृतीय स्थान पर बलजीत रहे। वहीं बालक वर्ग 400 मीटर अंडर 16 में प्रथम स्थान सत्यम सरोज जलालपुर ने द्वितीय स्थान आदित्य कुमार वर्मा जलालपुर तृतीय स्थान पर आयुष वर्मा रहे ।
400 मीटर अंडर 17 बालक वर्ग प्रथम स्थान प्रिंस निषाद जलालपुर द्वितीय स्थान रॉकी यादव
तृतीय स्थान पर आयुष रहे | इस कानपुर मण्डल चैंपियन शिप में भाग लेकर जौनपुर जिले के जलालपुर क्षेत्र के बच्चों ने अपना परचम लहराकर जनपद व क्षेत्र का मान बढ़ाया है ।
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह