Jaunpur के लाल साकिब मंसूरी बने डॉक्टर ,जनपद का नाम किया रोशन,लोगों ने दी बधाई

फिजियोथैरेपी कोर्स कंप्लीट सर्टिफिकेट मिलने पर लोगों ने दी बधाई

हाफ़िज़ नियामत
मछलीशहर जौनपुर: स्थानीय नगर के मोहल्ला कोतवाली वार्ड स्थित शाहिद परवेज़ मंसूरी मास्टर के साहबजादे साकिब परवेज़ मंसूरी की फिजियोथैरेपी का कोर्स कंप्लीट होने पर स्थानीय लोगों सहित परिजनों और शिक्षकों ने साकिब को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

बताते चलें श्री साकिब परवेज़ मंसूरी पुत्र शाहिद परवेज़ मंसूरी (मास्टर ) मोहल्ला —कोतवाली मछली शहर जनपद— जौनपुर उत्तर प्रदेश पिन कोड —222143 ने बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी का कोर्स श्रीदेव सुमन सुभारती मेडिकल कालेज देहरादून गवर्नमेंट ऑफ उत्तराखंड से कंप्लीट किया ।

साकिब परवेज़ मंसूरी ने बताया कि मैंने फिजियोथेरेपी कोर्स इसलिए किया कि हमारे शहर में कोई भी फिजियोथेरेपी डॉक्टर नहीं था, जिस के कारण से यहां के लोग अपना इलाज कराने के लिए दूसरे शहर जाना पड़ता था , मुझे यह चाहत थी कि मैं भी डॉक्टर बनकर जनता की सेवा करूं लगातार तकरीबन 4 साल मेहनत करने के पश्चात मेरी फिजियोथैरेपी का कोर्स कंप्लीट हुआ और उत्तराखंड राज्य सरकार से प्रमाणित होकर अपने शहर और जिले का मान बढ़ाया।

इसी क्रम में साकिब परवेज मंसूरी ने बताया कि मैंने अपनी शुरुवाती तालीम 8 वीं तक सिटी मोंटेसरी स्कूल मोहल्ला कोतवाली और 10वीं मदरसा अरबिया रियाजुल उलूम कोतवाली और 12वीं पब्लिक चिल्ड्रेन स्कूल देवनगर मछलीशहर से पूरी किया है।
और आज इस बड़ी उपलब्धि का पूरा श्रेय मेरे शिक्षक और मेरे माता-पिता को जाता है इन्हीं लोगों की वजह से आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं फिजियोथैरेपी का कोर्स मुकम्मल होने पर सभी लोगों ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य की दुआएं दी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update