Jaunpur : ग्रापए मड़ियाहू तहसील इकाई का भव्य होली मिलन एवं संगठन विस्तार समारोह सम्पन

ग्रापए मड़ियाहू तहसील इकाई का भव्य होली मिलन एवं संगठन विस्तार समारोह सम्पन

जौनपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ. प्र. जौनपुर मड़ियाहू तहसील इकाई का होली मिलन एवं संगठन विस्तार समारोह मड़ियाहूं मछलीशहर रोड पर स्थित अर्जुन ऑटो सेल्स के प्रांगण में अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाने के साथ संपन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा कलमकारों की कुलदेवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा मड़ियाहू तहसील इकाई के पदाधिकारियों में चार वरिष्ठ संरक्षक, 16 पदाधिकारी एवं 16 कार्यकारी सदस्य मौजूद रहे।


ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जौनपुर के तत्वाधान में ग्रापए मड़ियाहू तहसील इकाई ने मड़ियाहू मछलीशहर रोड पर स्थित अर्जुन ऑटो सेल्स के प्रांगण में 2:00 से होली मिलन एवं संगठन विस्तार समारोह का भव्य आयोजन ग्रापए के तहसील अध्यक्ष बृजराज चौरसिया की देखरेख में किया गया। होली मिलन एवं संगठन विस्तार की शुरुआत कलमकारों के कुल देवी माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना, सदर तहसील अध्यक्ष देवेंद्र खरे, महामंत्री लक्ष्मी नारायण मौर्य, पंकज राय एवं तहसील इकाई के संरक्षक श्यामधर मिश्रा, योगेद्र नाथ यादव, शीतला प्रसाद जायसवाल एवं मो. आरिफ खान ने द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने सर्वसम्मत से तहसील इकाई के पदाधिकारियों के संगठन विस्तार की घोषणा किया। जिसमें संरक्षक मो. आरिफ खान, शीतला प्रसाद जायसवाल, श्यामधर मिश्रा, योगेंद्र नाथ यादव रहे। तहसील अध्यक्ष बृजराज चौरसिया, उपाध्यक्ष संतोष कुमार दुबे, रामचंद्र मिश्रा, गौरव मिश्रा, महामंत्री जय सिंह, मंत्री राज नारायण गिरी, दिनेश सिंह, मुकेश चंद्र मोदनवाल, संगठन मंत्री मनोज सिंह, प्रचार मंत्री कमलेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष विनय कुमार तिवारी, ऑडिटर रामसूरत राजभर, प्रवक्ता संतोष कुमार मिश्रा बनाएं गए। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य में नवनीत कुमार सिंह, विष्णु कांत तिवारी, मनोज कुमार गुप्ता, जितेंद्र बहादुर दुबे, दिनेश यादव, जयप्रकाश मिश्रा, चंद्रसेन विश्वकर्मा, मनीष कुमार शुक्ला उर्फ दीपक, शंभू नाथ तिवारी, कमलेश पांडेय, निशांत कुमार सिंह, वेद प्रकाश शुक्ला, याकूब अली, राहुल कुमार सरोज, चेतन सिंह एवं प्रभात सिंह रहे।
संगठन विस्तार के बाद सभी संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने माल्यार्पण कर अबीर गुलाल लगाकर स्वागत किया। उसके बाद कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का मड़ियाहू तहसील इकाई के पदाधिकारी सदस्यों ने माला पहनकर स्वागत करते हुए वंदन किया।
पत्रकारों के भव्य होली मिलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने मड़ियाहूं तहसील इकाई के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई दिया और कहा कि हम आशा करते हैं कि आने वाला कल ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का होगा और उपस्थित पत्रकारों का कलम सच्चाई की जीत के लिए हमेशा लड़ता रहेगा। उन्होंने इकाई के सभी लोगों को आस्वस्थ किया कि सच्चाई की लड़ाई में कोई भी अड़चन आती है तो हमारा संगठन जिले से लेकर प्रदेश तक ईट से ईट बजाने का कार्य करेगा किसी के मर्यादा और सम्मान पर कोई आंच नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जन्म और विस्तार पर भी गहन चर्चा किया। मड़ियाहू तहसील इकाई के अध्यक्ष बृजराज चौरसिया ने कहा कि पत्रकारों के सम्मान और मर्यादा के लिए जो पद ग्रापए के सदस्यों ने सौंपा है उसका बखूबी निर्वहन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा। ग्रापए के सदस्यों के दुःखों में हमेशा आगे की कड़ी में खड़ा मिलूंगा।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तरफ से महामंत्री जय सिंह ने होली मिलन समारोह में पहुंचे भाजपा की रामपुर मंडल महामंत्री रमेश दुबे का माला पहनकर एवं अबीर गुलाल लगाकर सम्मान किया और उसके बाद अर्जुन ऑटो सेल्स के समस्त कर्मचारियों को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दिया। कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ संरक्षक श्यामधर मिश्रा ने किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update