Jaunpur : ग्राम न्यायालय की स्थापना में प्रशासन ने बरती है लापरवाही – ललई
Jaunpur : ग्राम न्यायालय की स्थापना में प्रशासन ने बरती है लापरवाही – ललई
रिपोर्ट–अमित पांडेय
जौनपुर/बदलापुर।प्रदेश के पूर्व समाजकल्याण मंत्री शैलेंद्र यादव ‘ललई ने शनिवार को क्षेत्र के ऊदपुरघाटमपुर गाँव में पत्र प्रतिनिधियों को बताया कि बदलापुर में ग्राम न्यायालय तहसील परिसर से एक किलोमीटर दूर स्थित ग्राम भलुआही में स्थापित करना प्रशासनिक दुरवस्था को उजागर कर रही है। ऐसी स्थित में वादकारियो तथा अधिवक्ताओं दोनों को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी। जबकि ग्राम न्यायालय की स्थापना का उद्देश्य वादकारियो को सस्ता व सुलभ न्याय दिलाना है। ऐसे में तहसील परिसर से वादकारी तथा अधिवक्ता दोनों को भारी मुसीबत उठानी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार सदैव अधिवक्ताओं एवं वादकारियो की सुविधा का ध्यान देती रही है। पूर्व मंत्री यादव ने जिला प्रशासन से ऐसे गंभीर मुद्दे पर पुनर्विचार करने को कहा है। उन्होंने बताया कि अधिवक्ता सदैव वादकारियो के हित को सर्वोपरि रखता है। पूर्व मंत्री यादव गाँव के भानुप्रताप यादव के यहाँ आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान जरूरत मंद लोगों में कंबल वितरण कर रहे थे। इस मौके पर विजय यादव मुन्नालाल यादव, भानुप्रताप यादव, महेन्द्र यादव, पंकज यादव, डीके, विनोद यादव, रामजतन यादव आदि लोग मौजूद थे।