Jaunpur : घर लौट रहे शिक्षक पर नकाबपोश बदमाशों ने किया हमला, अंगुली टूटी, जांच में जुटी पुलिस

घर लौट रहे शिक्षक पर नकाबपोश बदमाशों ने किया हमला, अंगुली टूटी, जांच में जुटी पुलिस
निशांत सिंह, पत्रकार
बरसठी (जौनपुर)।
क्षेत्र के घनापुर गांव स्थित जूनियर हाईस्कूल में तैनात सहायक अध्यापक लालचंद पाल पर शुक्रवार को बदमाशों ने हमला कर दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब वे स्कूल से घर लौट रहे थे। हमले में शिक्षक घायल हो गए और उनकी बाईं हाथ की एक अंगुली टूट गई।
पीड़ित शिक्षक लालचंद पाल ने बताया कि वे जैसे ही महमूदपुर बड़ेरी गांव स्थित एक इंटर कॉलेज के पास पहुंचे, पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अपाचे बाइक ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। बाइक पर तीन नकाबपोश युवक सवार थे। विरोध करने पर पीछे बैठे युवक ने अचानक डंडे से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए।
शिक्षक ने किसी तरह मौके से भागकर जान बचाई। इस दौरान हमलावर उनकी बाइक की चाबी निकालकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
चौकी प्रभारी बड़ेरी विनोद कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच की जा रही है। फुटेज में अपाचे सवार तीन युवक दिखे हैं, जिनमें दो के चेहरे स्पष्ट तौर पर नजर आ रहे हैं, जबकि पीछे बैठा युवक नकाब में था। आरोपियों की पहचान की जा रही है।
फिलहाल पीड़ित शिक्षक की ओर से थाने में तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों में दहशत:
दिनदहाड़े शिक्षक पर हुए इस हमले के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।