Jaunpur: चलते-चलते धू-धू कर जल उठी अर्टिगा कार, पांच लोग बाल-बाल बचे
रिपोर्ट-निशांत सिंह
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के गहलाई गांव के पास सोमवार देर शाम बड़ा हादसा टल गया। चलती अर्टिगा कार में अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

गाड़ी में सवार पांच लोग, जिनमें दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल थे, सभी मडियाहूं के चोरारी गांव के निवासी हैं। ये लोग मीरगंज थाना क्षेत्र के भीदुना गांव में दावत खाकर लौट रहे थे।
जैसे ही कार गहलाई गांव के पास पहुंची, इंजन से धुआं उठता देख ड्राइवर उपेंद्र सरोज ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत गाड़ी रोक दी और सभी सवारियों को बाहर निकाल लिया। कुछ ही पलों में पूरी अर्टिगा कार धू-धू कर जलकर राख हो गई।
सूचना पर बरसठी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जल चुका था। गनीमत रही कि सभी सवार सुरक्षित बच गए, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिस ने वाहन के अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

