Jaunpur : चोरी की दो बाइक, बैटरी, इनवर्टर व असलहे सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार,स्टेबलाइजर और दस हजार नकद भी बरामद

Jaunpur : चोरी की दो बाइक, बैटरी, इनवर्टर व असलहे सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार,स्टेबलाइजर और दस हजार नकद भी बरामद

केराकत। क्षेत्र में हो रही चोरियों का बाजार गर्म रहने के बीच कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली, और पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग के चार सदस्यों को लाखों के माल मसरूका के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

गौरतलब है कि प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय के अनुसार बीते सात दिसम्बर को देर शाम कोतवाली क्षेत्र के बेलांव पुल के पास अपनी पूरी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, कि चोरी की एक बाइक और एक तमंचे के था कारतूस के साथ अभियुक्त हाथ लग गए।
पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर देवकली बाजार से अन्य अभियुक्तों को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
चोरों से बरामद सामान में एक बाइक सुपर स्प्लेंडर,एक स्प्लेंडर प्लस,एक अदद स्टेबलाइजर पांच किलोवाट,एक अदद बैटरी ट्यूबलर माइक्रोटेक,एक अदद इनवर्टर 850 वाट,एक अदद तमंचा मय ज़िन्दा कारतूस,और दस हजार 120 रुपए बरामद किए गए।
सभी चारों अभियुक्त केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पसेवा की वाले हैं।जिनमें अनुज पुत्र जयसिंह चौहान,राजकुमार चौहान,पिंटू चौहान, और सुमित चौहान शामिल हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अवनीश कुमार राय,निरीक्षक अपराध विजय शंकर यादव,चौकी प्रभारी केराकत कस्बा चौकी राधेश्याम सिंह,प्रभारी मुफ़्तीगंज चौकी युगलकिशोर, उपनिरीक्षक सच्चिदानंद व श्रीराम सिंह तथा हेड कांस्टेबल विनोद यादव व संजय यादव शामिल रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update