Jaunpur : छठ पूजा के दौरान करंट की चपेट में आए दो श्रद्धालु, गंभीर रूप से झुलसे
जौनपुर। शाहगंज थाना क्षेत्र में छठ पूजा के दौरान मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। नगर क्षेत्र के रामजानकी घाट पर पूजा की तैयारियों के बीच अचानक लोहे की पाइप में करंट उतरने से दो श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार श्रद्धालु घाट पर अर्घ्य देने की तैयारी कर रहे थे, तभी किसी तकनीकी खराबी के चलते पास से गुजर रहे बिजली के तार से करंट लोहे की पाइप में उतर गया। पाइप को छूते ही दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को बचाकर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और कारणों की जांच शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पूजा स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था और बिजली की उचित देखरेख की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

