Jaunpur :जलालगंज रेलवे स्टेशन पर शटल एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग करती सांसद प्रिया सरोज
जलालगंज रेलवे स्टेशन पर शटल एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग करती सांसद प्रिया सरोज
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —–संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार को मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से सपा सांसद प्रिया सरोज ने जलालगंज रेलवे स्टेशन पर शटल एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव का मुद्दा उठाया।उन्होंने रेलमंत्री का ध्यान वाराणसी-जफराबाद रेल प्रखंड स्थिति जनपद जौनपुर के जलालगंज रेलवे स्टेशन की तरफ आकृष्ट कराते हुए कहा कि यह रेलवे स्टेशन अपने श्रेणी के अन्य स्टेशनों की तुलना में रेवेन्यू की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है।इस स्टेशन से केराकत तहसील,मडियाहूं तहसील,पिंडरा तहसील तथा सिरकोनी जैसे अन्य जगहों से लोग आकर यात्रा करते है।पूर्व में यहां वरुणा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जलालगंज रेलवे स्टेशन पर था जो कोरोना काल में बंद कर दिया गया।वरुणा एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के समय पर शटल एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 20401,20402 का संचालन वाराणसी से लखनऊ और लखनऊ से वाराणसी तक किया जा रहा है।अफसोस की बात है कि दोनों ट्रेनों का ठहराव न होने से यहां से यात्रा करने वाली आम जनता को अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।साथ ही रेलवे को रेवेन्यू का भारी नुकसान हो रहा है।ऐसी स्थिति में रेलमंत्री से हमारी मांग है कि दोनों शटल एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति जलालगंज रेलवे स्टेशन पर प्रदान की जाय।इससे क्षेत्रीय जनता को काफी राहत मिलेगी और रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा तथा क्षेत्र का विकास होगा।