Jaunpur : जल्द शुरू होगा त्रिलोचन बाजार में नाली का काम—जगदीश राय
जल्द शुरू होगा त्रिलोचन बाजार में नाली का काम—जगदीश राय
“नाली नहीं होने से गंदा पानी सड़कों पर भरा”
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर—क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार में काफी वर्षो से जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था न होने से व्यापारियों में काफी आक्रोश है।रविवार को उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो व्यापारियों ने जफराबाद विधायक जगदीश राय को बाजार में नाली व सुलभ शौचालय बनवाने के लिए ज्ञापन दिया।ज्ञात हो विधायक जगदीश राय त्रिलोचन बाजार में स्थित रामरूप सर्वोदय इंटर कालेज में नवनिर्मित गेट के शिलान्यास कार्यक्रम में शरीक होने के लिए आए हुए थे।जिसकी सूचना व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा को होने पर सैकड़ो व्यापारियों को एकत्रित कर विधायक को बाजार में रोककर बाजार की जटिल समस्याओं से अवगत कराया।श्री वर्मा का कहना है कि लोग नाली निर्माण कराने लंबे समय से गुहार लगा रहे हैं,लेकिन उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं है।अब हाल यह है कि उनके घरों के सामने गंदा पानी भरा रहा है और इसी में से आवाजाही करना पड़ रही है।इसको लेकर बाजार वासियों ने डीएम को ज्ञापन भी दिया है,लेकिन उसके बाद भी कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा है।
बाजार वासी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं।यह बाजार विकास में पिछड़ा हुआ नजर आ रहा है।मूल समस्या नाली निर्माण की है।नाली निर्माण नहीं होने के कारण घर से निकलने वाला गंदा पानी मुख्य रास्ते पर आकर फैल रहा है।निकासी नहीं होने से पानी एक जगह ही भरा हुआ है।लोगों को भी मजबूरी में इसी गंदे पानी से होकर जाना पड़ रहा है।गंदा पानी महीनों से भरा होने के कारण बीमारियों का प्रकोप बढऩे लगा है।उल्लेखनीय है कि अनुराग वर्मा ने इस समस्या को लेकर पूर्व में कई बार अफसरों को अवगत कराया है।यह तक की जनपद डीएम को भी नाली निर्माण को लेकर ज्ञापन दिया और पूर्व में रहे सांसद और विधायक व जिला पंचायत सदस्य को मौखिक रूप से समस्या बताई है। उसके बावजूद उनकी समस्या की तरफ किसी ने आज तक ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा है।ग्राम पंचायत व अफसर हर बार बजट नहीं होने की बात कहते हुए लोगों को टाल देते हैं।समस्या दूर नहीं होते देख अब लोग मायूस नजर आ रहे हैं।उनका कहना है कि कोई उनकी परेशानी को देखने व सुनने वाल नहीं है। उल्लेखनीय है कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि भी वोट लेने तो आते हैं, लेकिन चुनाव होने के बाद लोगों को क्या परेशानी है और उसे कैसे दूर किया जाएं इसकी जानकारी लेने तक नहीं आते हैं। इसी तरह की स्थिति इस त्रिलोचन महादेव बाजार की भी बनी हुई है।इससे उनके साथ दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।खास बात यह है कि जिस रास्ते पर गंदा पानी भरा हुआ है,उसी से दुर दराज के लोग प्राचीन व ऐतिहासिक त्रिलोचन महादेव मंदिर आना जाना होता है।इसके बाद भी अफसर, जनप्रतिनिधि लापरवाही दिखाने में लगे हैं।आए दिन बाजार वासी पानी गिराने को लेकर आपस में लड़ते झगड़ते रहते हैं।एक बार पुनः जफराबाद विधायक जगदीश राय के आश्वासन देने के बाद बाजार वासियों में नाली बनने की उम्मीद दिख रही है।इस अवसर पर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष गनेश चौहान,दीपक दुबे,चंद्रेज़ दुबे,रामपत यादव,चन्दन सेठ,गोपाल साहू,विनोद अग्रहरी,डब्लू अग्रहरी,राजन अग्रहरी,संतोष अग्रहरी,संतोष यादव,अनंत रस्तोगी,गुलाब अग्रहरी,रमेश साहू,संजीव सेठ,लक्ष्मी नारायण राजभर,सुदर्शन मिश्रा,काले अग्रहरी, गोलू अग्रहरी,कुन्दन जायसवाल,रवि अग्रहरी,रवि राजभर समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।