Jaunpur : जिला स्तरीय युवा पड़ोस संसद कार्यक्रम का आयोजन 

Jaunpur : जिला स्तरीय युवा पड़ोस संसद कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह

जलालपुर —- नेहरू युवा केंद्र जौनपुर एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कुटीर पीजी कॉलेज चक्के मे सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता जिला स्तरीय युवा पड़ोस संसद कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रांगण में शनिवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती , संस्थापक के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर हुआ ,साथ ही मतदाता जागरूकता पर छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं अल्पना तथा चित्रकला बनाकर लोगों को जागरूक किया।। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी केराकत सुनील कुमार भारती ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज लोकतंत्र भारत के पड़ोसी देशो में कमजोर पड़ गया है परंतु हमारे देश मे जागरूक मतदाताओं के कारण ही यह सशक्त रहा है, जिससे मतदान प्रतिशत में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। अशोक चक्र को रेखांकित करते हुए उन्होंने लोकतंत्र के महत्व को बताया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रामगोपाल सिंह चौहान जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र जौनपुर ने मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया तथा आगामी चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने का आवाहन किया। पूर्व प्राचार्य डॉ रमेशमणि त्रिपाठी ने लोकतंत्र पर प्रकाश डाला ।शिक्षा संकाय विभाग प्रभारी डॉ सी बी पाठक ने “आओ मेरे युग के साथी, आओ पहले मतदान करें “स्वरचित कविता के माध्यम से मतदाताओं एवं युवाशक्ति को जागृत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के प्रबंधक डॉ अजयेंद्र दुबे ने कहा कि मतदान पवित्र लोकतंत्र का उत्सव है ,और हमे इस उत्सव में हर्ष के साथ सम्मिलित होकर अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए। कुटीर संस्थान की ओर से आए हुए अतिथियों का आभार ज्ञापन प्राचार्य प्रो.राघवेंद्र कुमार पांडेय ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीता तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र दुबे, शिवानंद शुक्ल, रामेश्वरनाथ मिश्रा , दिनेशमणि ओझा,रामसिंह, विद्यानिवास मिश्र, प्रो.अमरेश कुमार ,डॉ विनय कुमार पाठक ,वाचस्पति त्रिपाठी,डॉ पूनम सिंह।सहित संस्थान के अन्य कर्मचारीगण,छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update