जिवित व्यक्ति राजस्व अभिलेखों में हुआ मृत घोषित —-
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — क्षेत्र के नेवादा गांव का बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है।खबर के मुताबिक, नेवादा गांव का एक जीवित व्यक्ति को राजस्व अभिलेखों (रिकॉर्ड) में मृत घोषित कर दिया गया है और उसकी करोड़ों रुपये मूल्य की जमीन कथित रूप से हड़प ली गई।
पीड़ित व्यक्ति का नाम रघुनंदन पुत्र गिरधारी है । जो गांव नेवादा , तहसील केराकत जिला जौनपुर के निवासी हैं।
रघुनंदन ने हल्का लेखपाल, कानूनगो और तहसीलदार पर आरोप लगाया है कि इन लोगों के मिलीभगत से ही मुझे मृत घोषित करके मेरी जमीन किसी और के नाम कर दी गई।
उन्होंने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी (डीएम) से की है और बताया कि संबंधित जमीन उनकी संक्रमणीय भूमिधर (कानूनी स्वामित्व वाली) है, जिसे उन्होंने अपनी मेहनत से अर्जित किया था, ।परंतु अधिकारियों की मिलीभगत से उन्हें राजस्व रिकॉर्ड में मृत दिखा दिया गया।
यह मामला प्रशासनिक गड़बड़ी और भ्रष्टाचार का गंभीर उदाहरण माना जा रहा है।

