जेआरपी इंटर कॉलेज में महिला शक्ति मिशन का सफल आयोजन, छात्राओं ने संभाली विद्यालय की कमान—नेतृत्व क्षमता का उम्दा प्रदर्शन
जौनपुर। नगर पंचायत रामपुर नहर स्थित जेआरपी इंटर कॉलेज में सोमवार को आयोजित महिला शक्ति मिशन कार्यक्रम ने छात्राओं में नेतृत्व, जिम्मेदारी और प्रशासनिक समझ का नया अध्याय खोला। विद्यालय प्रबंधक जितेंद्र कुमार पांडेय के निर्देशन में हुए इस विशेष आयोजन का उद्देश्य बालिकाओं को एक दिन के लिए विद्यालय प्रशासन की बागडोर सौंपकर उन्हें वास्तविक जिम्मेदारियों का अनुभव कराना था।
आयुषी मिश्रा बनीं एक दिन की प्रिंसिपल
कक्षा 12 की मेधावी छात्रा आयुषी मिश्रा को एक दिन के लिए विद्यालय की प्रिंसिपल नियुक्त किया गया। उन्होंने सुबह की प्रार्थना सभा से शुरुआत करते हुए अनुशासन व्यवस्था, कक्षाओं का निरीक्षण, शिक्षकों से संवाद और छात्रों की समस्याओं को सुनने जैसे सभी कार्य बड़ी गंभीरता और दक्षता से निभाए।
उनके नेतृत्व में विद्यालय की व्यवस्था पूरे दिन अनुशासित और सुव्यवस्थित दिखाई दी। विद्यालय परिवार और उपस्थित अतिथियों ने आयुषी के कार्य की खुलकर सराहना की।
अंशिका सरोज व रिया यादव को मिली वाइस प्रिंसिपल की जिम्मेदारी
कार्यक्रम के अंतर्गत अंशिका सरोज और रिया यादव को वाइस प्रिंसिपल की महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी गई। दोनों छात्राओं ने कक्षाओं का निरीक्षण कर शिक्षण गतिविधियों की समीक्षा की और अनुशासन व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित किया। इस दौरान दोनों ने नेतृत्व कौशल और आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया।
अन्य छात्रों ने भी निभाई अहम प्रशासनिक भूमिकाएँ
विनीत कुमार दूबे – एक दिन के अकाउंटेंट,वही आर्यन दूबे – कोऑर्डिनेटर
इन छात्रों ने कार्यालयी कार्यों, रजिस्टर जांच, दस्तावेजों की पड़ताल और कार्यक्रम संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से रामलखन मौर्य, मनोज पांडेय, रितु बरनवाल, गीता सिंह, ज्योति सिंह, सीपी सिंह, रामाश्रय सिंह, गुड्डू सिंह सहित सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।
विशिष्ट अतिथियों में—आशुतोष दुबे उर्फ सनी (जिला सुरक्षा प्रमुख, विश्व हिंदू परिषद, मछलीशहर),सत्य प्रकाश मिश्रा,अरुण कुमार,विंध्यवासिनी यादव,आर्यन दुबे,फूलचंद सिंह
सभी अतिथियों ने छात्रों के नेतृत्व क्षमता और प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं।
विद्यालय प्रबंधक जितेंद्र कुमार पांडेय ने कहा…
विद्यालय प्रबंधक जितेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि—“महिला शक्ति मिशन का उद्देश्य छात्राओं को नेतृत्व के अवसर प्रदान करना है। जब छात्राओं को जिम्मेदारी दी जाती है तो वे अपनी क्षमता को पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत करती हैं। ऐसे कार्यक्रम उन्हें निर्णय लेने की क्षमता, प्रशासनिक समझ और जिम्मेदारी का वास्तविक अनुभव देते हैं। हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है कि वे हर अवसर को पूरी निष्ठा और उत्साह से निभाते हैं।”
“यह मेरे जीवन का यादगार दिन” – आयुषी मिश्रा
एक दिन की प्रिंसिपल बनी आयुषी मिश्रा ने भावुक होते हुए कहा—“विद्यालय ने जो विश्वास मुझ पर जताया वह मेरे लिए प्रेरणा है। यह मेरे जीवन का अविस्मरणीय क्षण है। मैं सभी छात्रों से कहना चाहती हूं कि शिक्षा ही सबसे बड़ा साधन है, इसलिए मेहनत करें, आगे बढ़ें और अपने माता-पिता तथा विद्यालय का नाम रोशन करें।”
कार्यक्रम में दिखा उत्साह, छात्रों में भरा आत्मविश्वास
महिला शक्ति मिशन का यह आयोजन छात्रों के लिए प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक साबित हुआ। पूरे विद्यालय वातावरण में उत्साह, ऊर्जा और गर्व की भावना देखने को मिली।
विद्यालय प्रबंधक ने घोषणा की कि भविष्य में भी इस प्रकार के सार्थक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे छात्रों में नेतृत्व गुण, अनुशासन और आत्मविश्वास का और अधिक विकास हो सके।
कार्यक्रम की सफलता का श्रेय विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों, अतिथियों और प्रतिभागी छात्रों को जाता है।



