Jaunpur : तरावीह में क़ुरआन मुकम्मल होने पर देश की तरक्की और अमन, चैन की मांगी गई दुआ

तरावीह में क़ुरआन मुकम्मल होने पर देश की तरक्की और अमन, चैन की मांगी गई दुआ

रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह

जलालपुर —– कस्बा में स्थित छोटी मस्जिद में 24वें रमजान पर तरावीह में कुरान मुकम्मल हुआ। इस मौके पर मस्जिद में मौजूद लोगों ने देश की तरक्की और अमन चैन के लिए दुआ मांगी। तकरीर करते हुए हाफिज मोहम्मद फैज ने फरमाया कि वह लोग खुशनसीब हैं जिनको तरावीह में अल्लाह का कलाम सुनने के लिए मिला। यह सदका हमारे नबी का है जिसकी वजह से अल्लाह का कलाम हमको नसीब होता है। अल्लाह ने फरमाया है कि हमने ही इसको नाजिल किया है हम ही इसकी हिफाजत करेंगे।
उन्होंने कहा कि तरावीह अभी खत्म नहीं हुई है। तरावीह में कलाम पाक सुनना अलग सुन्नत है और पूरे माह तरावीह सुनना अलग सुन्नत है। उन्होंने कहा कि हर मुसलमान को रोजा रखना चाहिए और अल्लाह की इबादत करनी चाहिए। इस मौके पर मुमताज, नवाब,बबलू,जुगनू, गुल्लू, सोनू,मिंटू,शहजादे, समीउल्लाह,गुलजार, सन वेग,अशं वेग,आली,अयान,अरहान,फरान सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update