Jaunpur : तीन अंतरप्रांतीय तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ की एमडीएमए सहित भारी मात्रा में सामग्री बरामद
बरसठी पुलिस, स्वाट, एसओजी व गामा टीम की संयुक्त कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के कुशल निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत बरसठी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना बरसठी पुलिस, स्वाट, एसओजी और गामा टीम की संयुक्त कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए (ड्रग) बनाने और तस्करी करने वाले अंतरप्रांतीय गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 300 ग्राम तैयार एमडीएमए, निर्माण में प्रयुक्त रासायनिक सामग्री, ₹1.10 लाख नकद और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई है। बरामद नशीले पदार्थों और सामग्री की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है।

पाली गांव से हुई कार्रवाई
पुलिस को यह सफलता सोमवार की रात करीब 10 बजे मिली, जब मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना बरसठी क्षेत्र के ग्राम पाली में छापेमारी की गई। पुलिस टीम ने मौके पर तीन अभियुक्तों — संतोष तिवारी, अभीत तिवारी और अंकित तिवारी, तीनों निवासी पाली, थाना बरसठी — को उनके घर से ही एमडीएमए बनाते हुए गिरफ्तार किया। तलाशी में 300 ग्राम तैयार एमडीएमए, 1 किलो लोवा पाउडर, 1.5 किलो कास्टिक सोडा, 6 किलो ब्लैक पेपर, 500 ग्राम रैपर पाउडर, ₹1,10,000 नगद, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और रजि. नं. UP50 BW 9880 स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई।
मुख्य सरगना पहले भी जा चुका है जेल
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अभीत तिवारी ने बताया कि इस गिरोह का सरगना वही है और वह पहले भी गुड़गांव, हरियाणा के थाना डीएलएफ फेज-3 में एमडीएमए तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। उसने बताया कि उसे यह नशीला पदार्थ बनाने की विधि उसके चाचा संदीप तिवारी ने बताई थी, जो केमिकल इंजीनियर हैं और वर्तमान में जेल में बंद हैं। अभीत ने कहा कि वह पॉलीटेक्निक से मैकेनिकल में डिप्लोमा किए है और खुद एमडीएमए बनाकर हरियाणा, मुंबई और जौनपुर के कुछ खास व्यक्तियों को सप्लाई करता है।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्तों में अभीत तिवारी और उसके पिता संतोष तिवारी के खिलाफ पहले से कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। अभीत के खिलाफ गुरुग्राम व जौनपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे पंजीकृत हैं, जबकि संतोष तिवारी पर भी थाना बरसठी में कई धाराओं में केस दर्ज है।
पुलिस टीम को मिला इनाम
इस बड़ी सफलता पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बरसठी पुलिस, स्वाट, एसओजी और गामा टीम की सराहना की है। उत्कृष्ट कार्य के लिए टीम को ₹10,000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
गिरफ्तार टीम में शामिल अधिकारी
इस संयुक्त कार्रवाई में प्रमुख भूमिका निभाने वालों में थाना प्रभारी बरसठी देवानंद रजक, प्रभारी स्वाट रामाश्रय राय, प्रभारी गामा तरुण श्रीवास्तव, प्रभारी एसओजी अनिल कुमार और प्रभारी सर्विलांस मनोज ठाकुर शामिल रहे।

