Jaunpur : थाना गौराबादशाहपुर पुलिस ने लकी ढाबा के मैनेजर की हत्या की घटना का किया सफल अनावरण, 05 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना गौराबादशाहपुर पुलिस ने लकी ढाबा के मैनेजर की हत्या की घटना का किया सफल अनावरण, 05 अभियुक्त गिरफ्तार
कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार व 06 मोबाइल बरामद-
जौनपुर। दिनांक 31.03.2024 को समय 00.15 बजे रात्रि में चोरसण्ड स्थित लकी ढाबा पर शराब पीने से मना करने पर ढाबा के मैनेजर मो0 शहजाद पुत्र अनवर अली निवासी मैनीपुर लाल दरवाजा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर को अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मार दी गयी, मो0 शहजाद की मृत्यु जिला अस्पताल मे हो गयी थी, जिसके सम्बन्ध में लकी ढाबा मालिक शफकत एजाज सिद्दीकी की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 65/24 धारा 302 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा कई टीमों का गठन कर घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गये थे, जिसके क्रम में आज दिनांक 01.04.2024 को समय 12.20 बजे दिन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, डा0 बृजेश कुमार गौतम के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत सुश्री प्रतिमा वर्मा के पर्वेक्षण में थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा गोहडरा पुलिया से मुखबीरी सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1.राहुल चौरसिया पुत्र चन्द्रिका चौरसिया निवासी मुरारा थाना केराकत जनपद जौनपुर 2.अफरोज पुत्र मो0 इद्ररीश निवासी बगथरी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर 3. विकाश यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी बगथरी थाना गौराबाशाहपुर जनपद जौनपुर 4. प्रदीप उर्फ सुपक गुप्ता पुत्र धर्मेन्द्र गुप्ता निवासी मुरारा थाना केराकत जनपद जौनपुर 5. विशाल कन्नौजिया पुत्र बिरजू कन्नौजिया निवासी भदेवरा थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नं0 UP 62 AM 9333 सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण को अन्तर्गत धारा 302 /34 आईपीसी मे चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है। तथा शेष अभि0गण की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –
1.राहुल चौरसिया पुत्र चन्द्रिका चौरसिया निवासी मुरारा थाना केराकत जनपद जौनपुर उम्र करीब 35 वर्ष
2. अफरोज पुत्र मो0 इद्ररीश निवासी बगथरी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 31वर्ष
3. विकाश यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी बगथरी थाना गौराबाशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 28वर्ष
4. प्रदीप उर्फ सुपक गुप्ता पुत्र धर्मेन्द्र गुप्ता निवासी मुरारा थाना केराकत जनपद जौनपुर उम्र करीब 26 वर्ष
5. विशाल कन्नौजिया पुत्र बिरजू कन्नौजिया निवासी भदेवरा थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 23 वर्ष
वांछित अभियुक्त-
1. चंदन सिंह पुत्र प्रभुसत्यवादी सिंह निवासी ग्राम मुरारा थाना केराकत जौनपुर।
2. पंकज चौरसिया पुत्र राम नयन चौरसिया निवासी उपरोक्त ।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 065/2024 धारा 302/34 आईपीसी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
बरामदगी का विवरण-
1.एक स्विफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नं0 UP 62 AM 9333 व जामा तलाशी के 06 मोबाइल
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री बृजेश कुमार गुप्ता थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
2. उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र दत्त ,उ0नि0 श्री राजेश राम , हे0का0 शिवप्रकाश यादव, का0 विजय यादव, का0 राहुल सिंह थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।