थाना मीरगंज प्रभारी पर वायरल वीडियो को लेकर फैली गलतफहमी, सच्चाई आई सामने
रिपोर्ट-निशांत सिंह
जौनपुर। थाना मीरगंज प्रभारी विनोद कुमार आंचल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें उन्हें वर्दी में बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठे देखा जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। कुछ लोगों ने वीडियो को गलत संदर्भ में साझा करते हुए यह प्रचारित किया कि थाना प्रभारी वर्दी में थाना परिसर में रिल बना रहे हैं।
जबकि जांच और जानकारी के बाद सामने आई सच्चाई पूरी तरह अलग है। दरअसल, उस दिन थाना प्रभारी विनोद कुमार आंचल की सरकारी गाड़ी किसी आवश्यक कार्य से मुलजिम को लेकर जनपद जौनपुर गई हुई थी। इसी दौरान थाना क्षेत्र के किसी हिस्से में एक जरूरी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बिना देरी किए अपनी निजी बुलेट गाड़ी से हमराहियों के साथ क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना हो रहे थे।
उसी समय वहां मौजूद कुछ स्थानीय पत्रकारों ने उनका वीडियो बना लिया और बिना पुख्ता जानकारी के उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके चलते यह गलतफहमी फैल गई कि थाना प्रभारी वर्दी में रिल बना रहे हैं।
वास्तव में थाना प्रभारी का उद्देश्य केवल क्षेत्र में गश्त और जांच करना था। स्थानीय लोगों ने भी बताया कि विनोद कुमार आंचल एक कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित अधिकारी हैं, जो किसी भी सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचते हैं। वायरल वीडियो को लेकर जो भ्रम फैला, वह पूरी तरह निराधार और तथ्यों से परे है।
थाना मीरगंज पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी वीडियो या सूचना को साझा करने से पहले उसकी सच्चाई की पुष्टि जरूर करें, ताकि समाज में गलतफहमियां न फैलें और पुलिस की छवि को अनावश्यक नुकसान न पहुंचे।

