दसवीं की छात्रा स्वाती मिश्रा बनी एक दिन की सुरेरी थाना अध्यक्ष
मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता बढ़ाने की अनूठी पहल
जौनपुर, सुरेरी।
मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं को सशक्त बनाने और उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से सुरेरी थाना परिसर में सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भदखिन निवासी एवं जे.आर.पी. इंटर कॉलेज, रामपुर की कक्षा दसवीं की छात्रा स्वाती मिश्रा को एक दिन के लिए सुरेरी थाना अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।

थाने पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने स्वाती मिश्रा का फूल-माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। उसके बाद स्वाती ने औपचारिक रूप से थाना अध्यक्ष का कार्यभार संभाला। उन्होंने महिला हेल्पडेस्क, रजिस्टर कक्ष तथा थाना परिसर का गहन निरीक्षण किया और आने वाले फरियादियों की समस्याएं भी सुनीं।

इस अवसर पर अपने अनुभव साझा करते हुए स्वाती मिश्रा ने कहा,यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। इस पहल से यह संदेश जाता है कि बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं। यदि उन्हें अवसर मिले तो वे हर क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा सकती हैं। मैं सभी बालिकाओं से कहना चाहूंगी कि वे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें और अपने सपनों को पूरा करें।”
विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र कुमार पांडेय ने कहा,मिशन शक्ति अभियान के तहत यह कार्यक्रम छात्राओं के मनोबल को बढ़ाने वाला कदम है। स्वाती मिश्रा ने जिस आत्मविश्वास के साथ जिम्मेदारी निभाई, वह सभी छात्राओं के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है।”

सुरेरी थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा ने कहा,हमारा उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना और उन्हें नेतृत्व की भूमिकाओं के लिए प्रेरित करना है। आज स्वाती ने यह साबित किया कि बेटियां भी अनुशासन, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ नेतृत्व कर सकती हैं।”
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक जितेंद्र कुमार पांडे, सत्य प्रकाश मिश्रा, शिव प्रकाश मिश्रा, राजन मिश्रा, दिलीप मिश्रा, भोनू सिंह, राईपुर ग्राम प्रधान अशोक मिश्रा, तथा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

स्वाती मिश्रा का आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रही। यह पहल बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है, जो समाज को यह संदेश देती है कि अवसर मिलने पर बेटियां भी हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती हैं।

