Jaunpur : नगर पंचायत रामपुर वार्ड नं. 2 में श्रद्धा और भक्ति से संपन्न हुआ जीवित्पुत्रिका माँ का भव्य पूजन

नगर पंचायत रामपुर वार्ड नं. 2 में श्रद्धा और भक्ति से संपन्न हुआ जीवित्पुत्रिका माँ का भव्य पूजन
— माताओं ने अपने पुत्रों की दीर्घायु के लिए रखा निर्जला व्रत, नगर में छाया भक्तिमय वातावरण
रिपोर्ट-राहुल दुबे
रामपुर, जौनपुर।नगर पंचायत रामपुर के वार्ड संख्या 2 में सनातन धर्म की आस्था, परंपरा और मातृ प्रेम का प्रतीक जीवित्पुत्रिका व्रत बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर नगर की अनेकों माताओं ने अपने पुत्रों की दीर्घायु, सुख-समृद्धि और मंगल जीवन के लिए निर्जला उपवास रखकर विधिविधान से जीवित्पुत्रिका माँ की पूजा-अर्चना की।
पूरे दिन नगर का वातावरण भक्ति और अध्यात्म में डूबा रहा। प्रातःकाल से ही महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजी-संवरी, पूजन सामग्री के साथ स्थानीय पूजा स्थलों और घरों में जुटीं। पूजा में माताओं ने कथा पाठ, व्रत विधान, भजन-कीर्तन और मंगलाचरण के साथ माँ जीवित्पुत्रिका से अपने पुत्रों के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, प्रखंड रामपुर के अध्यक्ष राहुल दुबे एवं उपाध्यक्ष प्रियांशु दीक्षित ने अपने विचार साझा करते हुए कहा —
“जीवित्पुत्रिका माँ का पूजन सनातन संस्कृति की गहराई और हमारी पारिवारिक परंपरा से जुड़ा हुआ है। यह व्रत मातृत्व की सर्वोच्च भावना और त्याग का प्रतीक है, जिसमें माताएं अपने पुत्रों की कुशलता और लंबी उम्र की कामना करती हैं। ऐसे आयोजन समाज को एकजुट करते हैं और धार्मिक ऊर्जा से भर देते हैं।“
पूरे नगर में पूजा के दौरान एक अद्भुत अध्यात्मिक छटा देखने को मिली। महिलाएं समूहों में भजन गा रही थीं और हर ओर से “जय जीवित्पुत्रिका माँ” के जयकारे गूंज रहे थे।
नगरवासियों ने इस आयोजन को सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक एकता का उदाहरण बताया। वार्ड नं. 2 में हुए इस आयोजन ने न केवल धार्मिक चेतना को जागृत किया, बल्कि सनातन परंपराओं के प्रति युवाओं में भी उत्सुकता और श्रद्धा को बल प्रदान किया।