पंचायत भवन की खिड़की तोड़कर हैंडपंप क्षतिग्रस्त
सरकारी संपत्ति को नुकसान, जांच की मांग
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- विकास खंड जलालपुर की ग्राम पंचायत भडेहरी में पंचायत भवन की खिड़की तोड़े जाने और सरकारी हैंडपंप को कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। घटना से ग्रामीणों में नाराजगी है। मामले को लेकर खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच व कार्रवाई की मांग की गई है।
ग्रामीणों के अनुसार पंचायत भवन पर वित्तीय वर्ष 2021–22 में सरकारी धन से हैंडपंप का अधिष्ठापन कराया गया था, जिस पर लगभग 4,811 रुपये खर्च किए गए थे। उक्त हैंडपंप से ग्रामवासियों को पेयजल की सुविधा मिल रही थी। आरोप है कि पंचायत सहायक द्वारा बिना ग्राम सभा की अनुमति के पंचायत भवन की खिड़की तोड़कर हैंडपंप को कब्जा कर लिया गया है, और गांव में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है।
शिकायतकर्ता रविन्द्र कुमार पाल ने बताया कि पंचायत भवन में की गई तोड़फोड़ नियमों के विपरीत है। उन्होंने मांग की है कि कब्जा किए हैण्ड पम्प मुक्त करके क्षतिग्रस्त खिड़की की मरम्मत कराई जाए, तथा पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।


