Jaunpur : पटाखा फैक्ट्री में लगी आग,तेज धमाकों में उड़ा टिन सेड,लाखो रुपये के कीमत के पटाखे गोदाम में जलकर भस्म

पटाखा फैक्ट्री में लगी आग,तेज धमाकों में उड़ा टिन सेड,लाखो रुपये के कीमत के पटाखे गोदाम में जलकर भस्म

रिपोर्ट–विष्णुकांत तिवारी

जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के गरियांव बाजार में पटाखा गोदाम में आग लग जाने से भयंकर स्थिति बन गई। पटाखों से इतना तेज धमाका निकल रहा था कि गोदाम का टीनशेड रह रहकर आकाश में बवंडर बनकर उड़ जा रहा था। जिससे मोहल्ले में अफरातफरी का माहौल बन गया और लोग घरों में बीवी बच्चों के साथ दुबक गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह समरसेबल एवं अन्य साधनों से पानी डालकर बेकाबू आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों रुपए कीमत के पटाखे गोदाम में जलकर भस्म हो चुके थे। सूचना पर पहुंची पुलिस पटाखे एवं गोदाम की जांच कर रही है। फिलहाल पटाखों से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिल सकी है।
बताया जाता है कि गरियांव बाजार निवासी अशरफ अली की पटाखा की फैक्ट्री है जो उनकी मां मुन्नी देवी के नाम से लाइसेंस बनाया बताया जाता है। और इसी लाइसेंस पर परिजन पटाखा बनाने का कारोबार शादी विवाह के शुभ अवसरों एवं पर्व त्योहारों पर बनाकर पटाखे की आपूर्ति करते हैं। अशरफ अली अपनी पटाखे का कारोबार करने के लिए रिहायशी मकान के ठीक बगल टीनशेड बनाकर पटाखा रखते थे। सोमवार की सांय 4 बजे पटाखे की टीन शेड में अचानक आग लग गई और पटाखे जलने पर तेज धमाके होने लगे। जिसके कारण मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने जुटकर कड़ी मेहनत के बाद किसी तरह पानी से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों रुपए के पटाखे जलकर भस्म हो गए। मामले में थानाध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि अशरफ अली की मां के नाम पर लाइसेंस है और यह लोग पटाखा बनाने का कारोबार करते हैं। टीन शेड में पटाखा बनाकर रखे थे जिसमें आग लग गई लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं हुआ है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update