Jaunpur : पशु तस्करों को पकड़ने के प्रयास में बाल बाल बची मड़ियाहूं पुलिस, नौ गोबन्श बरामद,पशु तस्कर फरार
Jaunpur : पशु तस्करों को पकड़ने के प्रयास में बाल बाल बची मड़ियाहूं पुलिस, नौ गोबन्श बरामद,पशु तस्कर फरार
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र की मेजा गांव के पास शनिवार की सुबह पुलिस ने घेराबंदी कर एक पिकअप में नौ प्रतिबंधित पशु लेकर जा रहे पशु तस्कर को पकड़ने का प्रयास किया मगर पशु तस्कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप को पशुओं सहित कोतवाली ले आई। गौतस्करों ने पुलिस के ऊपर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन बाल बाल पुलिस बच गई।
पुलिस सूत्रों की माना जाए तो शनिवार की भोर में मड़ियाहूं मछलीशहर मार्ग पर पिकअप में प्रतिबंधित नौ पशु लादकर पशु तस्कर ले जा रहे थे। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा को मुखबिर द्वारा तस्करों के खिलाफ सूचना मिली। इसके बाद कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने तत्काल पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर लिया, पुलिस की घेराबंदी देख पिकअप चालक पिकअप की रफ्तार को बढ़ा दिया। जिसके कारण कभी पुलिस आगे हो जाती तो कभी पशू तस्कर आगे वाहनों को लेकर आ जाते, ऐसा लगता था कि पशू तस्कर पुलिस वाहन के ऊपर ही अपने गाड़ी को चढ़ा देना चाहते थे जिसके कारण पुलिस अगर पीछे नहीं हटती तो बड़ी घटना घट सकती थी। पुलिस ने पिकअप का पीछा मेजा गांव के पास तक किया लेकिन जैसे ही मेजा गांव में पहुंचा उसके पिछले चक्का का एक्सल टूट गया और तेज आवाज के साथ पिकअप वाहन सड़क पर घसीटने के साथ चिंगारी फेंकते हुए आगे बढ़ने लगी। जिसके कारण पुलिस सहम गई और अपने वाहन की गति धीमा कर लिया।
इसी का फायदा उठाते हुए पिकअप चालक एवं गौ तस्कर वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गए और पुलिस ने पिकअप को पकड़ लिया। धक्का खाने से उसमें लदे पशुओं को मामूली चोटे भी आना बताया जाता है। पुलिस ने पिकअप व उसमें लादे गए सात बैल व दो गायों को कोतवाली लेकर आई और पकड़े गए पिकअप को सीज कर दिया। गौवंशो को गोपाल गौशाला भेज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई।