Jaunpur : पीएम मोदी के नेतृत्व में देश कर रहा है निरंतर प्रगति-कृपा शंकर
Jaunpur : पीएम मोदी के नेतृत्व में देश कर रहा है निरंतर प्रगति-कृपा शंकर
मुंगराबादशाहपुर में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी का जगह-जगह हुआ स्वागत-
रिपोर्ट–विक्की गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर। भारतीय जनता पार्टी की ओर से जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार कृपा शंकर सिंह का लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर पहली बार नगर मुंगरा बादशाहपुर में आगमन होने पर राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी के नेतृत्व में जनसंपर्क यात्रा नगर में निकाली गई।
ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह फंटू, चेयरमैन कपिल मुनि गुप्त, आलोक कुमार गुप्ता पिंटू व क्षेत्रीय मंत्री काशी प्रांत अर्चना शुक्ला समेत भाजपाइयों ने जगह-जगह बैंड- बाजे एवं फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। सड़के जय भाजपा -तय भाजपा के शंखनाद से गूंज उठी।
उन्होंने साहबगंज मोहल्ला स्थित यूनियन बैंक से जनसंपर्क पैदल यात्रा शुरू कर जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए नगर के बीच में स्थित शक्तिपीठ मां काली जी के मंदिर पर माता टेककर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात कटरा मोहल्ला में स्थित सृष्टि पैलेस में जनसभा में जाकर तब्दील हो गई। इस दौरान उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह ने कहा कि हमारा देश मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। भाजपा के कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है।
पार्टी ने जो भरोसा हम पर जाते हैं, उसे पर खड़ा उतरना ही मेरी प्राथमिकता होगी। इस दौरान राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि भाजपा के 10 साल में केंद्र व प्रदेश का जमकर विकास हुआ है। सड़कों का जाल बिछाया गया है। बिना भेदभाव के सभी वर्गों को समान अधिकार दिए गए। जब से भाजपा सरकार बनी, देश में गुंडाराज समाप्त हो गया है।इस अवसर पर जिला महामंत्री सुशील मिश्रा, चेयरमैन कपिल मुनि गुप्त, आलोक गुप्ता पिंटू, ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह, संतोष मिश्रा, राजीव केसरी, राजकुमार, पूर्व चेयरमैन शिव गोविंद साहू, मनोज द्विवेदी, सौरभ जायसवाल, संतोष गुप्ता, रंजीत भोजवाल, सूर्य लाल जायसवाल, राजीव गुप्ता राजू, नीलम गुप्ता, सीके गुप्ता, नटवरलाल, शंकर केसरी, गणेश सभासद, मुकेश कुमार, रोहन पांडे, सुभाष मिश्रा, दीपू मोदनवाल, सभासद लक्ष्मीना, नीरज द्विवेदी, प्रताप चंद्र, संजय चौरसिया व राजकुमार जायसवाल राजू आदि लोग मौजूद रहे।