Jaunpur : पुरानी परंपरा को आज भी बिरहा दंगल करा कर जीवित रखते है प्रधान

Jaunpur : पुरानी परंपरा को आज भी बिरहा दंगल करा कर जीवित रखते है प्रधान

रिपोर्ट–निशांत सिंह

बरसठी: आज की युवा पीढ़ी नए नए तरीके से त्योहारों को मना रही है अपने पुराने परंपरा को भूलती चली जा रही है। लेकिन युवा पीढ़ी को पुराने परंपरा का क्या महत्व था उससे हमारी एकता और अखंडता कितनी बढ़ती थी उसे याद दिलाने का काम आज भी ऐसे पुरानी परंपरा को मानने वाले और आने वाले समय में भी उस परंपरा को जीवित रखने का काम भगेरी के ग्राम प्रधान पन्ना लाल यादव कर रहे है।

होली के पर्व पर लोग गांव में बिरहा दंगल करा कर फगुवा गीत गाते है और लोगो को रंग गुलाल लगा कर होली का त्योहार भाई चारे के साथ मनाते है। उसी तरह आज भी भगेरी गांव में विराट बिरहा दंगल का आयोजन किया जाता है यह कार्यक्रम शिव सांई मंदिर भगेरी ( हुडरही ) में होली के दिन 25 मार्च 2024 को कार्यक्रम रखा गया है जो सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक शानदार बिरहा मुकाबला चलेगा।

प्रसिद्ध बिरहा गायक दीनानाथ यादव ( हंसमुख ) भदोही

बिरहा स्टार गायिका नीतू ( सारनाथ वाराणसी ) के बीच बिरहा का भीषण महासंग्राम आयोजित है।

इस कार्यक्रम के आयोजक कर्ता शिव सांई सेवा समिति भगेरी में होगा। बिरहा समाप्ति के बाद श्रोताओं से बिरहा संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे सही जवाब देने वाले श्रोता को बिरहा कमेटी की तरफ से शानदार पुरस्कार दिया जाएगा।
स्मृति शेष स्वर्गीय श्री पंडित त्रिलोचन नाथ शर्मा (गुरुजी) के आदेशानुसार क्षेत्र के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देने की परंपरा अनवरत चलती रहेगी।
वही विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र के मेधावी छात्र छात्राओं को कमेटी की तरफ से पुरस्कृत किया जायेगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update