Jaunpur: पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय ले जाते समय मेंडिकल के दौरान पेशाब करने के बहाने वारंटी फरार, आरक्षी निलंबित
Jaunpur: पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय ले जाते समय मेंडिकल के दौरान पेशाब करने के बहाने वारंटी फरार, आरक्षी निलंबित
रिपोर्ट-मोहम्मद अरसद
जौनपुर। थाना तेजीबाजार के वारांटी नोखई बिन्द पुत्र रामदुलार बिन्द उम्र 65 वर्ष सीएचसी नौपेड़वा से मेडिकल के दौरान पेशाब करने के बहाने से आरक्षी की अभिरक्षा से फरार हो गया। कांस्टेबल पवन पाण्डेय की तहरीर पर थाना बक्सा पर नोखई बिन्द के विरुध्द मुकदमा पंजीकृत किया गया है। लापरवाही के आरोप में कांस्टेबल पवन पाण्डेय को पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने निलम्बित कर दिया है। पीआरडी राकेश कुमार के विरुध्द रिपोर्ट पीआरडी विभाग को प्रेषित किया गया है। इस मामले में क्षेत्राधिकारी एसपी उपाध्याय ने बताया कि न्यायलय जेएम फस्ट से अभियुक्त नोखई का एमडब्लू प्राप्त हुआ था जिसके तामीला में 24 नवंबर को उप निरीक्षक उमाशंकर मय फोर्स के साथ गएं ग्राम बदौली और वहां नोखई बिंद पुत्र रामदुलार उम्र 65 वर्ष को हिरासत में लिया। हिरासत में लाकर दिन में करीब 2 बजे कांस्टेबल पवन पांडेय और राकेश के साथ उसे न्यायलय रवाना करते हुए यह हिदायत दी गई कि सीएससी नौपेड़वा में उसका मेडिकल करवाते हुए उसे न्यायलय में प्रस्तुत करें। इस दौरान आरक्षी और पीआडी जवान उसे नौपड़वा सीएससी पहुंचें। जिसके बाद पीआरडी का जवान पेपर लेकर अंदर डॉक्टर के पास चला गया और अराक्षी की अभिरक्षा से नोखई फरार हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी अभियुक्त नहीं मिला। आरक्षी पवन पांडेय की तहरीर पर थाना बक्शा में मुकदमा दर्ज कराया गया। इसकी सूचना पर लापरवाही के आरोप में आरक्षी पवन पांडेय को एसपी अजय पाल शर्मा ने निलंबित कर दिया गया है।