Jaunpur: पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला ने पति की जान का खतरा बताया, पीएम मोदी से लगाई मंगलसूत्र बचाने की गुहार
पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला ने पति की जान का खतरा बताया, पीएम मोदी से लगाई मंगलसूत्र बचाने की गुहार
जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जौनपुर से बरेली सेंट्रल जेल भेजा गया है जिसे पर उनकी पत्नी और बसपा प्रत्याशी श्रीकला रेड्डी ने नाराजगी जताई है. उन्होंने धनंजय सिंह की जेल बदले जाने पर सवाल उठाए और कहा उनकी जान का खतरा बताया. श्रीकला रेड्डी ने पीएम मोदी से उनके मंगलसूत्र की रक्षा करने की अपील की.
धनंजय सिंह को बरेली भेजे जाने के बाद उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी ने पत्रकारों से बात की और उनकी (धनंजय सिंह) जेल ट्रांसफर के फैसले पर सवाल उठाए. श्रीकला ने कहा कि चुनाव में डर की वजह से धनंजय सिंह को यहां से हटाया गया. आखिर क्या वजह थी कि अचानक उनको इतनी हड़बड़ी में बरेली शिफ्ट किया गया है.
धनंजय सिंह की हत्या हो सकती है
श्रीकला रेड्डी ने धनंजय सिंह की चिंता जताते हुए कहा कि वो उनकी सुरक्षा को लेकर डरी हुई हैं. क्योंकि धनंजय सिंह यहां भी कोई दिक्कत नहीं कर रहे थे. हम शांति से अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कोई गड़बड़ी नहीं हो रही थी तो फिर किस दवाब में आकर उन्हें अचानक यहां से निकाल लिया गया.
श्रीकला रेड्डी ने कहा कि मैं उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं. हमको डर है कि ये लोग कुछ भी कर सकते हैं उनके पास पॉवर हैं. श्रीकला रेड्डी ने कहा मैं उनकी जान को लेकर डरी हुई हूं. उनकी हत्या की जा सकती है. उन पर पहले भी AK 47 से हमला हुआ था. एक बार किया तो दूसरी बार भी हमला हो सकता है. मैं प्रधानमंत्री जी अपील करती हूं कि वो हमारे मंगलसूत्र (घनंजय सिंह) की रक्षा करें.
ये लोग चुनाव से पहले ही ये सब क्यों करते हैं इन्हें हार का डर सता रहा है. धनंजय सिंह को आज कोर्ट से ज़मानत भी मिल गई है इस पर श्रीकला रेड्डी ने अदालत को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि विपक्षियों को पता है कि हमारा चुनाव बहुत अच्छा चल रहा है. युवा हमारे साथ हैं हर वर्ग के लोग हमारे साथ हैं.