बक्शा पुलिस ने चोरी की साजिश रच रहे दो शातिरों को किया गिरफ्तार, कार भी बरामद
जौनपुर। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की योजना बना रहे दो शातिर अभियुक्तों को कार समेत गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई थी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उनका मंसूबा नाकाम हो गया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आतीश कुमार सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर श्री परमानंद कुशवाहा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राकेश कुमार राय तथा उनकी टीम ने 12 अक्टूबर 2025 को सुबह करीब 11:40 बजे मुखबिर की सटीक सूचना पर धनियामऊ मोड़ के पास दबिश दी। मौके से दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान बाद में कमलेश यादव और नितेश चौबे के रूप में हुई।
फर्जी नंबर प्लेट वाली कार भी जब्त
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एक कार बरामद की गई, जिस पर गलत नंबर प्लेट लगी हुई थी। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की योजना बनाना स्वीकार किया है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध थाना बक्शा में मु.अ.सं. 399/2025, धारा 319(2), 313 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
- कमलेश यादव, उम्र लगभग 40 वर्ष, पुत्र सूर्यनाथ यादव, निवासी दुगौली कला, थाना बदलापुर, जनपद जौनपुर।
- नितेश चौबे, उम्र लगभग 19 वर्ष, पुत्र मंगला चौबे, निवासी बेदौली, थाना बदलापुर, जनपद जौनपुर।
कमलेश का लंबा आपराधिक इतिहास
कमलेश यादव पर पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं:
- मु.अ.सं. 45/2019, धारा 135 विद्युत अधिनियम, थाना बदलापुर।
- मु.अ.सं. 43/2025, धारा 352, 406, 504, 506 भा.द.वि., थाना बदलापुर।
- ताजा मामला: मु.अ.सं. 399/2025, धारा 319(2), 313 बीएनएस, थाना बक्शा।
वहीं नितेश पर यह पहली आपराधिक कार्रवाई बताई जा रही है।
पुलिस टीम को सराहना
इस सराहनीय कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में निम्न अधिकारी शामिल रहे:
- उपनिरीक्षक राकेश कुमार राय
- हेड कांस्टेबल अनिल कुमार
क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर सकारात्मक असर
पुलिस की तत्परता से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आम नागरिकों में विश्वास और मजबूत हुआ है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।

