Jaunpur :बदलापुर थाने में जन्माष्टमी पर अश्लील डांस का वीडियो वायरल, थाना प्रभारी निलंबित

Oplus_16908288
Jaunpur :बदलापुर थाने में जन्माष्टमी पर अश्लील डांस का वीडियो वायरल, थाना प्रभारी निलंबित
जौनपुर |
जनपद के बदलापुर थाना परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने तत्काल प्रभाव से बदलापुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
वायरल वीडियो में थाने के अंदर मंच पर बार डांसर्स को अश्लील गानों पर नाचते हुए देखा जा सकता है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों के हावभाव और तालियों से यह स्पष्ट होता है कि यह सब कुछ पुलिस की जानकारी में हो रहा था। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए हैं।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा विभागीय जांच प्रारंभ कर दी गई है। इस पूरे मामले की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आतिश कुमार सिंह द्वारा की जा रही है।
श्री आतिश कुमार सिंह ने बताया कि:
“घटना का संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। यदि अन्य किसी की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
जन्माष्टमी जैसे पवित्र पर्व के अवसर पर थाना परिसर में इस प्रकार के आयोजन को लेकर स्थानीय जनमानस में रोष व्याप्त है। कई सामाजिक संगठनों ने भी इसकी कड़ी निंदा की है।