बसुही नदी में फेंका था युवक का शव, हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
रामपुर पुलिस को बड़ी सफलता, दो चाकू बरामद, एक नाबालिग भी शामिल
जौनपुर । रामपुर पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो सगे भाई और एक नाबालिग शामिल है। इन्होंने युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद शव को बसुही नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त दो चाकू भी बरामद किए हैं।
पुरानी रंजिश में ली जान
थाना रामपुर क्षेत्र के वाजिदपुर गांव निवासी विशाल गौतम की 11 अक्टूबर को निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। जांच में पता चला कि गांव के ही अजीत गौतम, लकी राव और एक नाबालिग शुभम उर्फ टमाटर ने इस वारदात को अंजाम दिया। विशाल और अजीत के बीच पहले से विवाद चला आ रहा था। इसी रंजिश में अजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
मेला दिखाने के बहाने ले गए, पुल के पास मार डाला
11 अक्टूबर को अजीत, विशाल को मेला दिखाने के बहाने बाइक पर बैठाकर रामपुर लाया। रास्ते में मौसी को चूड़ी देने का बहाना बनाकर विशाल को सीरिया बसुही पुल के पास ले गए। वहीं पुल के किनारे डैम के पास ले जाकर तीनों ने मिलकर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए और उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया।
तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार होने वालों में अजीत गौतम पुत्र हरीगेन गौतम, लकी राव पुत्र राजेश कुमार और नाबालिग शुभम उर्फ टमाटर गौतम पुत्र चंद्रेश गौतम उर्फ दरोगा शामिल हैं।
पुलिस टीम को मिली सफलता
गिरफ्तारी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी जमालापुर सुरेश कुमार, संतोष कुमार सिंह, राम आश्रम कुशवाहा, हेड कांस्टेबल प्रदीप यादव, अनिरुद्ध प्रसाद, कांस्टेबल विनोद यादव और सुरेश यादव शामिल रहे।
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

